Hathras News: हाथरस में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में फायरिंग, बेटे की मौत, पिता घायल

बताया जाता है विवाद में रोबिन (24) की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रोबिन के पिता अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को हाथरस बागला जिला अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने अशोक के पुत्र रोबिन को मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ घायल पिता का उपचार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 12:04 PM

Hathras News: हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र के चंदैया गांव में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक रोबिन के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में डेंगू से मरने वालों की संख्या 100 के पार, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार

बताया जाता है विवाद में रोबिन (24) की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रोबिन के पिता अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को हाथरस बागला जिला अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने अशोक के पुत्र रोबिन को मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ घायल पिता का उपचार किया जा रहा है.

Also Read: Kanpur News: आगरा के बाद कानपुर पुलिस की किरकिरी, मालखाने से लाखों के जेवर गायब

मृतक के पिता अशोक ने बताया कि गांव की सड़क से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में योगेश और संदीप ने फायरिंग की है. इसमें उनके बेटे की मौत हो गई. घायल का उपचार कर रहे सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि यहां जिन्हें लाया गया, उसमें एक पहले ही डेड हो चुका है. घायल का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Next Article

Exit mobile version