Happy Kali Puja: मां आदि शक्ती महाकाली … काली पूजा पर अपनों को यहां से भेजें बधाई
Happy Kali Puja Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp Status : दिवाली के अलावा काली पूजा भी की जाती है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में काली पूजा मनाने की परंपरा है. काली पूजा के इस खास अवसर पर आप यहां से भेजें दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई
Happy Kali Puja 2025: पल पल सुनहरे फूल खिले
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
काली पूजा 2025 पर हमारी यही शुभकामना…!
Happy Kali Puja 2025: मां काली के चरणों में शीश
मां काली के चरणों में शीश झुकाते हैं,
मां से विनती करते हैं,
काली पूजा 2025 की शुभकामनायें
Happy Kali Puja 2025: मां आदि शक्ती महाकाली
मां आदि शक्ती महाकाली आपके जीवन में सुख, शांति, ओेर समृद्धी प्रदान करें..
ऐसी माताजी को नमन
काली पूजा 2025 की शुभकामनायें
Happy Kali Puja 2025: पूजा से भरी थाली है
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाए यह दिन, आज छोटी दिवाली है!
आपको और आपके परिवार को
काली पूजा 2025 की शुभकामनायें
Happy Kali Puja 2025: दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए
दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए..
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए॥
काली पूजा 2025 की शुभकामनायें
Happy Kali Puja 2025: अच्छे की बुरे पर विजय हो
अच्छे की बुरे पर विजय हो,
हर जगह बस आप ही की जय हो,
काली पूजा धूम धाम से मनाये…
!! काली पूजा की शुभकामनायें !!
Happy Kali Puja 2025: जननी है वो
जननी है वो, तो वो ही है मां काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!!
काली पूजा 2025 की शुभकामनायें
Happy Kali Puja 2025: कह दो अंधेरों से कहीं
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है!! काली !!
काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Happy Kali Puja 2025: आपके सभी दुखों का नाश हो
आपके सभी दुखों का नाश हो
इस काली चौदस आपके घर सुख-समृद्धि
और शांति का वास हो
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं
Happy Kali Puja 2025: इस काली पूजा पर मां काली
इस काली पूजा पर मां काली
आपको सभी कष्टों
रोगों और शत्रुओं से मुक्ति दें
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं
Happy Kali Puja 2025: पूजा से भरी थाली है
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाए यह दिन, आज छोटी दिवाली है
आपको और आपके परिवार को
काली पूजा 2025 की ढेरों शुभकामनाएं
Happy Kali Puja 2025: देवी काली आपके जीवन से
देवी काली आपके जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता, बुराइयाँ, दुर्भाग्य दूर करके
आपको शक्ति, साहस और सफलता का आशीर्वाद दे
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं
Happy Kali Puja 2025: दिए की रोशनी
दिए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
!! काली पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Happy Kali Puja 2025: इस काली पूजा पर मां काली
इस काली पूजा पर मां काली
आपको और आपके परिवार को हर काली नजर से बचाए
काली पूजा 2025 की शुभकामनाएं
Happy Kali Puja 2025: पल पल सुनहरे फूल खिले
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
काली चौदस पर हमारी यही शुभकामना
