Happy Makar Sankranti: गंगासागर में रविवार शाम तक चलेगा शाही स्नान, 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

makar sankranti 2023 date time for punya snan|मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंगासागर मेले को सफल बनाने के लिए राज्य के आठ कैबिनेट मंत्री मेला परिसर में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी से 13 जनवरी तक गंगासागर में कुल 31 लाख तीर्थयात्री पुण्य स्नान कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 10:24 AM

गंगासागर से शिव कुमार राउत. मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान करने के लिए तीर्थयात्रियों के गंगासागर पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार शाम 6:53 बजे से शाही स्नान का शुभ मुहूर्त (makar sankranti 2023 date time for punya snan) शुरू हो रहा है. इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी संजय दास ने शुक्रवार को बताया कि इस बार मकर संक्रांति का पुण्य मुहूर्त 14 जनवरी की शाम 6:53 बजे से 15 जनवरी की शाम 4:53 बजे तक है.

मेला परिसर में मौजूद हैं आठ मंत्री

गंगासागर मेला ऑफिस में मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गंगासागर मेले को सफल बनाने के लिए राज्य के आठ कैबिनेट मंत्री मेला परिसर में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी से 13 जनवरी तक गंगासागर में कुल 31 लाख तीर्थयात्री पुण्य स्नान कर चुके हैं. तीर्थयात्रियों का इतना अधिक दबाव है कि हर घंटे वेसल चलाना पड़ रहा है. मौके पर परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, दमकल मंत्री सुजीत बोस, मंत्री बंकिम हाजरा, मंत्री पुलक राय, जिलाधिकारी सुमित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी आदि मौजूद थे.

Also Read: गंगासागर में बोले शंकराचार्य- विकास, राजनीति और पर्यावरण के बीच संतुलन की जरूरत, पारसनाथ विवाद पर कही ये बात
Happy makar sankranti: गंगासागर में रविवार शाम तक चलेगा शाही स्नान, 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी 3
दो दिन उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि 14 व 15 जनवरी को गंगासागर में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ सकती है. इस बाबत प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीर्थयात्रियों के लिए 33 हाई मास्क लाइट और 90 अतिरिक्त लाइट पोस्ट की व्यवस्था की गयी है. 14 हजार पुलिसकर्मी एवं एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात हैं. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेड और वाचटावर तैयार किये गये हैं.

Also Read: सागरद्वीप : इस बार आस्था की डुबकी लगाना नहीं होगा आसान, तट पर लगा दलदली मिट्टी का अंबार
Happy makar sankranti: गंगासागर में रविवार शाम तक चलेगा शाही स्नान, 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी 4

Next Article

Exit mobile version