Gadar 2 में इस बार सनी देओल हैंडपंप नहीं बल्कि ये भारी भरकम चीज उखाड़ेंगे, यकीन नहीं होता तो देखें ये VIDEO

Gadar 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि इस बार सीक्वल में गदर एक्टर हैंडपंप नहीं बल्कि ये भारी चीज उखाड़ते दिखाई देंगे. फैंस इस सीन को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

By Ashish Lata | February 20, 2023 9:22 PM

Gadar 2: साल 2001 में आई गदर- एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल की लव स्टोरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी. इस फिल्म में तारा सिंह अपनी सकीना के लिए पाकिस्तान चले गए थे. फिल्म के जबरदस्त डायलॉग और हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी दर्शकों के जहन में है. अब 22 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है, जिसमें जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. हालांकि गदर 2 तारा सिंह हैंडपंप या फिर बैलगाड़ी उखाड़ते नजर नहीं आएंगे, बल्कि एक भारी भरकम सामान उठाएंगे.

गदर 2 में क्या उखाड़ेंगे सनी देओल

दरअसल गदर 2 का फाइट सीक्वेंस ऑनलाइन लीक हो गया है. इस वीडियो को धूल भरे मैदान में शूट किया गया है. जहां सनी देओल काला कुर्ता-पायजामा और मैचिंग पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. वह पोल उखाड़कर कई दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाए दे रहे हैं. वीडियो में सनी देओल गुस्से में आग बबूला होकर सीमेंट का पोल उखाड़ते नजर आ रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. फैंस इस सीक्वेंस को देखकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले सनी देओल की फिल्म का और सीन वायरल हुआ था, जिसमें वह बैलगाड़ी का चक्का हाथ से घूमा रहे थे.

Gadar 2 में इस बार सनी देओल हैंडपंप नहीं बल्कि ये भारी भरकम चीज उखाड़ेंगे, यकीन नहीं होता तो देखें ये video 2
गदर 2 का स्टारकास्ट

सूत्र की मानें तो फिल्म में गाना एक महत्वपूर्ण बिंदु पर आएगा और जहां यह पुरानी यादों को ताजा करेगा. वहीं यह कहानी को एक नयी दिशा में भी ले जाएगा. आपको याद होगा कि गदर में इस गाने के दो वर्जन थे, जिसे सनी देओल और अमीषा पटेल पर फिल्माया गया था. अब गदर 2 में ये गाना रिक्रिएट होकर कैसा बनेगा, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हो रहे फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वधावा भी नजर आएंगे.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल के साथ इन अभिनेत्रियों ने काम करने से कर दिया था मना, लिस्ट में इस एक्ट्रेस का नाम सबसे ऊपर इन सितारों को भी फैंस करेंगे मिस

‘गदर’ में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी फिल्म में नहीं दिखेंगे. विवेक अब इस दुनिया में नहीं है. उनका निधन साल 2011 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. वहीं, फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर के कैरेक्टर में नजर आए मिथलेश चतुर्वेदी को भी आप मूवी में मिस करेंगे. उनका निधन पिछले साल ही हुआ है. इसके अलावा ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं है. उनका निधन साल 2017 में हुआ था.