West Bengal : बंगाल में पांच राज्यसभा सीटाें के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव

भाजपा के कई विधायक व कांग्रेस का एक विधायक तृणमूल में शामिल हो गये हैं. ऐसे में विधायकों की संख्या के आधार पर चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत तय है. चूंकि राज्य में भाजपा के 67 विधायक हैं, इसलिए भाजपा भी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

By Shinki Singh | January 29, 2024 4:09 PM

लोकसभा चुनाव से पहले देश के विभिन्न राज्यों से कुल 56 राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) खाली हो रहे हैं और इन खाली सीटों के लिए आयोग ने चुनाव कराने की भी घोषणा कर दी है. इसमें बंगाल के भी पांच राज्यसभा सीटें शामिल है. उल्लेखनीय है कि इन सीटों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ज्ञात हो कि तृणमूल सांसद नदीमुल हक, अबिरंजन विश्वास, शुभाशीष चक्रवर्ती और शांतनु सेन का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल भी उसी समय समाप्त होगा. हालांकि, अभी तक तृणमूल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह चार सीटों पर वर्तमान सांसदों को उतारेगी या नहीं.

तृणमूल दो सीटों पर  बदले सकती है अपने उम्मीदवार

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दो सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर. क्योंकि पिछली बार तृणमूल ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी का समर्थन किया था. जानकारी के अनुसार, विधानसभा में तृणमूल विधायकों की संख्या 216 है. भाजपा के कई विधायक व कांग्रेस का एक विधायक तृणमूल में शामिल हो गये हैं. ऐसे में विधायकों की संख्या के आधार पर चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत तय है. चूंकि राज्य में भाजपा के 67 विधायक हैं, इसलिए भाजपा भी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Also Read: राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान, बिहार से इन 6 सदस्यों का समाप्त हो रहा है कार्यकाल
15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को

सोमवार को आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. आयोग ने बताया कि 50 सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छह सदस्य तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जिन राज्यों से सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं.

Also Read: ‘राज्यपालों की नियुक्ति का अधिकार राज्यों को मिले’, राज्य सभा में निजी विधेयक पर हुई चर्चा

Next Article

Exit mobile version