Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली को दी 131 सड़कें, 53 सड़कों का किया शिलान्यास

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बरेली में 131 नई सड़कों का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar | January 5, 2022 8:55 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों की सौगात दी. मंगलवार को 131 नई सड़कों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही 53 सड़क का शिलान्यास किया है. 49.31 किमी लंबी 53 सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा. सड़कों के निर्माण पर 17.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

अधूरे कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने 131 सड़कों का शिलान्यास भी किया. इनकी लंबाई 183.78 किमी है. इनके निर्माण पर 46.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बरेली सर्किट हाउस में सीधा प्रसारण किया गया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधूरे कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. प्रदेश में पुलिसिंग की व्यवस्था पहले से बेहतर बताई.

डबल इंजन की सरकार से नंबर वन बना यूपी- डिप्टी सीएम

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नंबर वन की श्रेणी में गिना जाता है. इसका पूरा श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है. पिछली सरकार में प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत खराब थी, लेकिन अब प्रदेश की सड़कों में काफी सुधार हुआ है. प्रदेश को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती थी. मगर अब शहर में 24 घंटे व देहात में 18 घंटे बिजली मिल रही है. इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक मीरगंज डा. डी.सी. वर्मा, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य समेत पीडब्लूडी के अफसर भी मौजद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version