बरेली में चुनाव प्रचार कर वापस घर लौट रही AAP कैंडिडेट पर दबंगों ने किया हमला, FIR दर्ज

UP Chunav 2022: कुदेशिया फाटक पर हाल निवासी परतापुर चौधरी व मूल रुप से मठ लक्ष्मीपुर के ही रहने वाले आरोपी ललित सक्सेना ने अपने तीन चार अज्ञात साथियों के साथ कृष्णा भारद्वाज की कार को घेर लिया और कार से बाहर खींच कर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar | November 22, 2021 7:57 AM

उत्तर प्रदेश के बरेली में आम आदमी पार्टी (आप) की शहर विधानसभा प्रत्याशी पर रविवार देर रात हमला हो गया है. कुदेशिया फाटक पर उनकी कार का रास्ता ब्लॉक कर आरोपी दबंगो ने पथराव कर मारपीट की है. इस हमले में आप प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज गंभीर रुप से घायल हुई हैं, वहीं प्रेमनगर पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

शहर के इज्जतनगर परतापुर चौधरी होली चौक निवासी आप नेता कृष्णा भारद्वाज आम आदमी पार्टी की शहर विधान सभा सीट की प्रत्याशी हैं. उनके पति चन्द्रशेखर भारद्वाज ने दी तहरीर में बताया है कि रविवार शाम को कुतुबखाने पर चुनाव प्रचार कर लगभग सवा सात बजे कृष्णा भारद्वाज वापस आ रही थी.

इसी दौरान कुदेशिया फाटक पर हाल निवासी परतापुर चौधरी व मूल रुप से मठ लक्ष्मीपुर के ही रहने वाले आरोपी ललित सक्सेना ने अपने तीन चार अज्ञात साथियों के साथ कृष्णा भारद्वाज की कार को घेर लिया. इसके साथ ही आरोपी ने आप प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज को कार से बाहर खींच कर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

इसके बाद आरोपियों ने पथराव शुरु कर दिया. जिससे उनकी कार के शीशे आदी भी टूट गये और कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद उनके साथी फईम अहमद, दुर्गेश कुमार ने आरोपियों से उन्हें बचाया. कृष्णा भरद्वाज को गंभीर हालत में भोजीपुरा स्तिथ निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में प्रेमनगर पुलिस को तहरीर दी गई है.प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.

Also Read: बरेली जोन की इन सीटों पर कभी नहीं दौड़ पाई ‘साइकिल’, 2022 में किला फतह के लिए अखिलेश यादव ने बनाई ये रणनीति

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version