बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, हथियारों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने रात में की भीषण डकैती, जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत चीकाबाड़ी पंचायत के चुनीमारी गांव में बीती रात दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले.

By Prabhat Khabar | February 20, 2021 12:50 PM

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत चीकाबाड़ी पंचायत के चुनीमारी गांव में बीती रात दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया और लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी डॉ कमल कुमार सिंहा के घर में शुक्रवार के आधी रात को हथियार से लैस अपराधियों ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया और गृह स्वामी सहित परिवार के पुरुष सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे सोना,चांदी,नगदी सहित अन्य कीमती चीजों को लूट लिया तथा घर जे महिलाओं से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया.

अज्ञात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया.और लाखों की संपति लूट कर अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले.घटना के सूचना के उपरांत किशनगंज एसपी कुमार आशीष,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी तथा नजदीकी थाना पौआखाली,बहादुरगंज और कोचाधामन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: अब TET/CTET पास करने पर ही बन सकेंगे नौवीं से 12वीं कक्षा के शिक्षक, जानें नये बदलाव के लिए सरकार की तैयारी

एसपी कुमार आशीष ने बताया की एसआईटी का गठन कर लगातार छापेमारी जारी है.जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version