आगरा: सिरफिरे युवक ने दीवारों पर चस्पा कर दी महिला दोस्त की अंतरंग तस्वीरें, पुलिस जांच में जुटी

आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में दीवारे पर चिपके अश्लील पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को सुबह लोग जब सो कर उठे तो दीवारों पर कुछ अश्लील पोस्टर चिपके हुए देखकर चौक गए.

By Prabhat Khabar | April 23, 2023 4:29 PM

Agra : उत्तर प्रदेश में आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में दीवारे पर चिपके अश्लील पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को सुबह लोग जब सो कर उठे तो दीवारों पर कुछ अश्लील पोस्टर चिपके हुए देखकर चौक गए. इन पोस्टरों में एक युवक और युवती के अंतरंग फोटो थे. और एक युवक के नाम से पोस्टर पर कुछ मैसेज लिखा हुआ था. जिसमें बताया गया था कि मेरी प्रेमिका की शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे हैं जबकि मैं और प्रेमिका एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. वहीं जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पोस्टरों को दिवारों से हटवा दिया है.

पोस्टर पर लिखा हुआ था मैसेज

दरअसल, क्षेत्र में अलग-अलग तरह के पोस्टर दिवारों पर लगाए गए थे. जिनमें एक पोस्टर में लिखा हुआ था कि ‘मैं मोहम्मद अब्दुल रबाफ गौरी निवासी बर्फ खाने वाली गली, आप सभी को बताना चाहता हूँ की मेरा पिछले 7 वर्ष से प्रेम संबंध रकाबगंज क्षेत्र निवासी नीलम (काल्पनिक नाम) के साथ है, और हम दोनो एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, नीलम की मां और पिता ने तांत्रिक विद्या द्वारा नीलम को काबू में करके उसका विवाह राजस्थान के एक युवक के साथ तय कर दिया है. और मेरे और नीलम के बीच शारिरिक संबंध भी रह चुके हैं.

इस विवाह के बाद अगर नीलम या उसके परिवार वालों की तरफ से कोई भी किसी भी तरीके का दबाव मेरे या मेरे परिवार के ऊपर बनाया जाता है, तो मेरा और मेरा परिवार का कोई जिम्मेदारी नहीं होगा. हमारे संबंधों से संबंधित सारी जानकारियां नीलम के परिवार वालों को भलीभाती पता है. और कई बार मैं उससे मिलने उसके घर और कमरे तक भी गया हूं. इस शादी के तय होने से पहले मैं और नीलम शादी करने के लिए तैयार थे. अब अगर कोई आरोप मेरे ऊपर लगाया गया तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

किसी ने बदनाम करने के लिए पोस्टर किया चस्पा- युवक

वहीं थाना रकाबगंज प्रभारी का इस मामले में कहना है कि पोस्टर में जो चित्र लगाए गए थे और उस पर जिस युवक का नाम लिखा गया है. उसके द्वारा थाने में शिकायत दी गई है. जिसमें कहा गया है कि किसी ने मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह के पोस्टर चस्पा किया है. वहीं दूसरी तरफ युवती के परिजनों की तरफ से भी अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version