झारखंड में तेजी से फैल रहा है कोरोना, मरीजों की संख्या डेढ़ हजार पार, 128 नये संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जतायी थी कि 15 जून तक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार पहुंच सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 2:55 AM

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जतायी थी कि 15 जून तक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार पहुंच सकता है. लेकिन, कोरोना के संभावित मरीजों का अनुमानित आंकड़ा 10 जून को ही सामने आ गया. बुधवार को राज्य के 14 जिलों में 128 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 1551 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है. वहीं, 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 951 एक्टिव केस हैं.

बुधवार को सिमडेगा से 31, गिरिडीह से 19,पाकुड़ से 12, कोडरमा से 12, पलामू से सात, हजारीबाग से सात, पू सिंहभूम से 20, लोहरदगा से पांच, चतरा से पांच, रामगढ़, प. सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो व खूंटी से दो-दो मिले हैं. हजारीबाग में मिले सातों पॉजिटिव मरीज कोरेंटिन में हैं. सभी प्रवासी हैं. हजारीबाग में 65 लोगों के सैंपल नौ जून को लिये गये थे. 10 जून को जांच की गयी, जिसमें सात मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

33 मरीज स्वस्थ हुए

बुधवार को 33 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं. जमशेदपुर से आठ, गुमला से तीन, हजारीबाग से नौ, लातेहार से 13 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इस तरह राज्य में कुल 592 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गये हैं.

कुल 2072 सैंपल की हुई जांच

बुधवार को नये 1434 सैंपल लिये गये हैं. कुल 2072 सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 128 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 99129 सैंपल लिये गये हैं. इनमें 97512 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस समय 1557 सैंपल बैकलॉग में बचे हैं.

कोरोना का कहर

राज्य में 1551 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके अब तक

फिलहाल, 951 एक्टिव केस

हैं, आठ की हो चुकी है मौत

बुधवार को 33 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे

कहां से कितने मिले

जिला मरीज

सिमडेगा 31

पाकुड़ 12

गिरिडीह 19

कोडरमा 12

पलामू 07

हजारीबाग 07

पू सिंहभूम 20

जिला मरीज

लोहरदगा 05

चतरा 05

खूंटी 02

रामगढ़ 02

प. सिंहभूम 02

सरायकेला 02

बोकारो 02

Posted by : Pritish Sahay