BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में निकली चार हजार से ज्यादा नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी या बार्क) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्नीशियन के कुल 4374 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Shaurya Punj | April 27, 2023 7:38 PM

BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी-बार्क) में स्टाइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के कुल 4374 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें विस्तार से…

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी या बार्क) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्नीशियन के कुल 4374 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

BARC Recruitment 2023: पदों की संख्या

कुल पद: 4374

डायरेक्ट रिक्रूटमेंट

टेक्निकल ऑफिसर/सी: 181

साइंटिफिक असिस्टेंट/बी: 7

टेक्नीशियन/बी: 24

ट्रेनिंग स्क्रीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी)

केटेगरी I : 1216

केटेगरी II : 2946

शैक्षणिक योग्यता

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I के लिए पद से संबंधित विषय में डिप्लोमा/ आइटीआइ/ बीएसससी/ एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. स्टाइपेंडरी ट्रेनी केटेगरी II के लिए साइंस एवं गणित विषय के साथ दसवीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल ऑफिसर/ सी के कुछ पदों के लिए बीइ/बीटेक की योग्यता मांगी गयी है एवं कुछ के लिए एमएससी डिग्री भी मांगी गयी है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आयु सीमा

स्टाइपेंडरी ट्रेनी केटेगरी I के लिए आयु 19 से 24 वर्ष, स्टाइपेंडरी ट्रेनी केटेगरी II के लिए 18 से 22 वर्ष, टेक्निकल ऑफिसर/सी के लिए 18 से 35 वर्ष, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी के लिए 18 से 30 वर्ष और टेक्नीशियन/ बी के लिए 18 से 25 वर्ष तय है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को स्टाइपेंडरी ट्रेनी केटेगरी I पदों के लिए 150 रुपये, स्टाइपेंडरी ट्रेनी केटेगरी II के लिए 100 रुपये, टेक्निकल ऑफिसर/ सी के लिए 500 रुपये, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी के लिए 150 रुपये, टेक्नीशियन/ बी के लिए 100 रुपये अदा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि

22 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.barc.gov.in/careers/vacancy8.pdf