बरेली में निकाय चुनाव से पहले आक्रोशित महिलाओं ने जाम किया रोड, बीच सड़क पर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बरेली नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में काफी समय से जलभराव की समस्या है. इसे लेकर आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को पीलीभीत बाईपास-डेलापीर रोड पर जाम कर दिया. इसके बाद निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 9:43 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में काफी समय से जलभराव की समस्या है. इसको लेकर लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत की. मगर, इसके बाद भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली. इससे खफा शहर के मुंशीनगर की महिलाओं ने रविवार दोपहर पीलीभीत बाईपास-डेलापीर रोड पर जाम लगा दिया.वह बीच रोड पर कुर्सी डालकर बैठ गई. इससे वाहनों का लंबा जाम लग गया. जलभराव से खफा महिलाओं का कहना था कि पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशी नगर कॉलोनी का नाला बंद है.

निगम के खिलाफ की नारेबाजी

इसको लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी को लेकर बीच रोड पर कुर्सी डालकर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. महिलाओं के रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की. मगर, वह नहीं मानी.उनका कहना था नाला बंद है. इस कारण घरों से निकलने वाला पानी वापस घरों में ही लौट रहा है. कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी मुंशी नगर आदि कॉलोनी के लोग परेशान हो रहे हैं. यह नाला कुर्मांचल नगर,नार्थ सिटी कॉलोनी के घरों से मुंशी नगर की तरफ जाता है. इसके साथ ही नॉर्थ सिटी कॉलोनी की तरफ मुड़ जाता है.

Also Read: Raja Bhaiya: 28 साल बाद अलग होंगे प्रतापगढ़ के राजा-रानी, पूर्व मंत्री राजा भैया पत्नी भानवी को देंगे तलाक!
महिलाओं ने किया विरोध

यह काफी समय से बंद है. इस कारण पानी घरों में भरने लगा है. जिसके चलते लोगों ने आकांक्षा एनक्लेव के पास नाला बंद हो गया. शनिवार से कुर्मांचल नगर के घरों में पानी आने लगा है. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. नगर निगम के अफसरों ने भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की. मगर, किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस और निगम अधिकारियों ने महिलाओं को शांत किया. इसके साथ ही पुलिस ने समस्या निदान का भरोसा दिलाया. इसके बाद महिलाएं शांत हो सकीं. मगर, इसके बाद भी रोड से हटी नहीं हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version