झारखंड के खूंटी से 71 kg डोडा और 7 kg अफीम बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

jharkhand crime news: खूंटी पुलिस और SSB 26 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में अफीम-डाेडा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये से अधिक नगद भी बरामद किया है. आरोपी अफीम और डोडा बेचने के फिराक में था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 10:18 PM

Jharkhand Crime News: खूंटी जिला अंतर्गत खूंटी, मारंगहादा और सायको थाना क्षेत्र से पुलिस ने अफीम के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कुल 7.23 किलोग्राम अफीम, 71 किलोग्राम डोडा और 53,500 रुपये नकद बरामद की है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अमित कुमार ने पत्रकारों को दी.

सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मारंगहादा थाना क्षेत्र के होड़ोंग गांव में कुंवर मुंडा और सोहराई पहान अपने खेत में अफीम की खेती कर उससे अफीम निकाल कर बेचने के फिराक में था. सूचना के आधार पर छापामारी दल गठित कर होड़ोंग गांव से कुंवर मुंडा और सोहराई पहान को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पुलिस ने 3.850 किलोग्राम अफीम समेत 53,500 रुपये नकद बरामद किया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, पुअनि राकेश कुमार, प्रीतम राज, सुरेश प्रसाद और सशस्त्र बल शामिल थे.

सायको में 2.330 किलोग्राम अफीम बरामद किया

इधर, सायको थाना क्षेत्र के उबरू गांव में पुलिस और SSB 26 बटालियन हुंठ कैंप ने संयुक्त अभियान चलाकर गोलाए मुंडा के घर से 2.330 किलोग्राम अफीम बरामद किया. पुलिस ने गोलाए मुंडा को गिरफ्तार किया. इस आरोपी की गिरफ्तारी अभियान में एसएसबी 26 बटालियन के उप समादेष्टा विजेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज मिश्र, सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि शशि प्रकाश और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने कैंसर पीड़ित बच्ची के इलाज पर लिया संज्ञान, रांची के अपोलो हॉस्पिटल में हुई भर्ती

खूंटी थाना क्षेत्र से 1.05 किलो अफीम और 71 किलो डोडा बरामद

वहीं, खूंटी थाना क्षेत्र के बड़ा बांडी गांव में पुलिस ने छापामारी कर राम उरांव के घर से 1.05 किलो अफीम और 71 किलो डोडा बरामद किया गया. पुलिस ने राम उरांव को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, पुअनि विश्वजीत ठाकुर, अभिषेक कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

तस्करों को भी किया जायेगा गिरफ्तार

एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने खरीद-बिक्री करने के नियत से अफीम को घर में रखा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अफीम के व्यापार में लगे तस्करों पर भी पुलिस की नजर है. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से व्यापारियों के मोबाइल नंबर और कई नाम मिले हैं. पुलिस उनका सत्यापन कर रहा है. पुलिस तस्करों को भी गिरफ्तार करेगी.


रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Next Article

Exit mobile version