West Bengal News: बंगाल की खाड़ी में आंधी-बारिश से डूबे तीन ट्रॉलर, 18 मछुआरे लापता

West Bengal News: एफबी सत्यनारायण, एफबी विशालाक्षी एवं एफबी सुधामयी तूफानी हवा एवं बारिश के बीच डूब गये. पाथरप्रतिमा से शुक्रवार को निकले एफबी विशालाक्षी और सीतारामपुर से निकले एफबी सुधामयी में सवार क्रमश: 12 और 13 मछुआरों को बचा लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 10:39 PM

बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार सुबह तीन ट्रॉलर डूब गये. खबर लिखे जाने तक 18 मछुआरे लापता थे. यह हादसा तब हुआ, जब मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद तीनों टॉलर वापस लौट रहे थे. केंडो द्वीप से 12 किलोमीटर दूरी पर तीनों ट्रॉलर डूब गये. मत्स्य विभाग ने लापता मछुआरों की तलाश शुरू कर दी है. मछुआरों की खोज के लिए कई ट्रॉलर बंगाल की खाड़ी में उतारे गये हैं.

तूफानी हवा और बारिश की वजह से डूबे ट्रॉलर

जानकारी के अनुसार, एफबी सत्यनारायण, एफबी विशालाक्षी एवं एफबी सुधामयी तूफानी हवा एवं बारिश के बीच डूब गये. पाथरप्रतिमा से शुक्रवार को निकले एफबी विशालाक्षी और सीतारामपुर से निकले एफबी सुधामयी में सवार क्रमश: 12 और 13 मछुआरों को बचा लिया गया. लेकिन काकद्वीप से मंगलवार को निकले एफबी सत्यनारायण में सवार मछुआरों को अब तक नहीं बचाया जा सका है.

Also Read: West Bengal : पश्चिम बंगाल में समुद्र में डूबा ट्रॉलर, तीन मछुआरे लापता, 12 लोग बाल-बाल बचे
रेस्क्यू टीम से नहीं हो पा रहा संपर्क: मत्स्य विभाग

मत्स्य विभाग का कहना है कि खराब मौसम एवं तूफानी हवाओं के कारण वे रेस्क्यू टीम से संबंध स्थापित नहीं कर पा रहे हैं. ट्रॉलर एफबी सत्यनारायण पर कुल 18 मछुआरे सवार थे. निम्न दबाव के कारण मछुआरों को ट्रॉलर वापस लाने का अर्लट जारी किया गया था. इस कारण सभी ट्रॉलर एक-एक कर समुद्र से वापस आ रहे थे. लगभग सभी ट्रॉलर के मछुआरे केंडो द्वीप में शरण ले रहे थे, लेकिन संयोग से एफबी सत्यनारायण नाम के ट्रॉलर को देर हो गयी.

सुबह केंडो द्वीप के लिए रवाना हुआ ‘एफबी सत्यनारायण’

ट्रॉलर शुक्रवार सुबह गहरे समुद्र से केंडो द्वीप के लिए रवाना हुआ. तभी रास्ते में दुर्घटना हो गयी. ज्ञात हुआ है कि द्वीप से 12 किमी दूर चारागाह से टकराने के बाद ट्रॉलर लीक हो गया. इसके बाद ट्रॉलर में पानी घुसने लगा और ट्रॉलर पलट गया. बचाव कार्य पहले ही शुरू हो चुका है. पाथरप्रतिमा, काकद्वीप से कई ट्रॉलर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गये.

केंडो द्वीप में ट्रॉलरों ने ले रखी है शरण

खराब मौसम के कारण मत्स्य विभाग बचावकर्मियों से संवाद नहीं कर पा रहा है. नतीजतन, यह पता नहीं चल पाया है कि किसी को बचाया गया है या नहीं. वेस्ट बंगाल यूनाइटेड फिशरमेंस एसोसिएशन के सहसचिव बिजन माइती ने कहा कि निम्न दबाव के कारण सभी ट्रॉलरों ने केंडो द्वीप में शरण लिया है. इसी बीच, एक ट्रॉलर तूफान में फंसकर पलट गया. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

Next Article

Exit mobile version