Wordle #1571 Answer & Hints: खतरे में है डेली स्ट्रीक, तो यहां देखें हिंटस

अगर आपको भी आज के Wordle ने अपने शब्दों के जाल में फंसा दिया है, तो कोई बात नहीं. क्योंकि, हर दिन की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आए हैं Wordle 1571 के लिए हिंटस और सही शब्द. जिससे आप वर्डल के जाल से भी बच जाएंगे और आपका डेली स्ट्रीक भी.

By Shivani Shah | October 7, 2025 8:34 AM

Wordle पजल Quordle से ज्यादा आसान है. लेकिन कभी-कभी Wordle भी खिलाड़ियों का दिमाग घुमा देता है. ऐसा ही कुछ आज 7 अक्टूबर का Wordle #1571 पजल. ऐसे में अगर आप भी आज के वर्डल में अटके हुए हैं, तो यहां जानिए आज के पजल के लिए हिंटस और लास्ट में सही शब्द और उसका अर्थ.

Wordle 1571 Hints: आज के हिंट्स

  • आज का वर्ड N से शुरू होता है.
  • आज के वर्ड में 1 वॉवेल मौजूद हैं.
  • आज के शब्द में वॉवेल O है.
  • आज के शब्द का आखिरी लेटर भी N ही है.
  • एक अक्षर दोहराया गया है.
  • आज के शब्द का मतलब एक ऐसे मटेरियल से है जिससे कपड़े, रस्सियां और ब्रश बनाए जाते हैं.

Wordle 1571 Answer & Meaning: जवाब और अर्थ

आज के Wordle का जवाब है NYLON. जिसका मतलब है एक ऐसा मटेरियल जिसका इस्तेमाल कपड़े से लेकर रस्सियां और कई सारे समान को बनाने में किया जाता है.

Wordle कैसे खेला जाता है? 

Wordle एक लोकप्रिय ऑनलाइन शब्द पहेली गेम है, जिसमें खिलाड़ियों को पांच अक्षरों वाला एक शब्द (5-letter word) को पहचानने के लिए 6 मौके मिलते हैं. हर Guess के बाद कलर से जुड़े हिंटस मिलते हैं. जैसे Green मतलब अक्षर और जगह दोनों सही है. Yellow का मतलब अक्षर सही है लेकिन जगह गलत पर है. Grey का मतलब वह अक्षर शब्द गलत है.

Wordle सॉल्व करने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Wordle सॉल्व करने का सबसे अच्छा तरीका है कि शुरुआत में ही ऐसे शब्दों को सेलेक्ट किया जाए, जिसमें ज्यादा Vowels (A, E, I, O, U) और common consonants (जैसे R, T, N, S, L) हों.
पहले के दो अनुमान में ज्यादा से ज्यादा अक्षर को कवर करने की कोशिश करें, ताकि clues जल्दी मिलें. इसके बाद patterns और colors के आधार पर logic लगाकर final word खोजें.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने