99% भारतीय नहीं जानते किस नंबर पर चलाना चाहिए AC, जान गए तो छोड़ देंगे बिजली बिल की चिंता

AC Tips: मई महीने में भीषण गर्मी का कहर बरकरार है, ऐसे में AC आजकल लग्जरी आइटम नहीं जरूरत बन गए हैं. लेकिन AC को अगर सही से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो बिजली बिल काफी अधिक आ सकता है. ऐसे में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) AC को एक निश्चित डिग्री सेल्सियस पर सेट करने की सलाह देता है. आइए जानते हैं कौन सी है वो डिग्री सेल्सियस.

By Ankit Anand | May 30, 2025 12:31 PM
an image

AC Tips: मई महीने में भारत के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान बेहद बढ़ जाता है, जिससे एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग घरों और दफ्तरों में बढ़ जाता है. हालांकि, AC के अधिक इस्तेमाल से बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ती है, जिससे न केवल बिजली बिल महंगे होते हैं, बल्कि नेशनल पावर ग्रिड पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

इस चुनौती से निपटने के लिए भारत का Bureau of Energy Efficiency (BEE) एक निश्चित न्यूनतम तापमान पर AC सेट करने की सलाह देता है. यह तापमान इस तरह निर्धारित किया गया है कि यह आराम, सेहत और ऊर्जा तीनों का संतुलन बनाए रखे. हालांकि, बहुत से लोगों को इस सुझाए गए तापमान की जानकारी नहीं होती. इसी वजह से हम आपको यहां इस तापमान की जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं किस टेम्परेचर पर AC चलाना बढ़िया मना जाता है. 

किस नंबर पर चलाए AC? 

कई लोगों को ऐसा लगता है कि कम तापमान जैसे 18°C पर एसी सेट करने से उनक कमरा ज्यादा तेजी से ठंडा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, AC को 24°C पर सेट कर के चलाना बेस्ट ऑप्शन होता है. असल में, थर्मोस्टैट कमरे के तापमान की निगरानी करता है और उसी के अनुसार कंप्रेसर को ऑन या ऑफ करता है. जब आप तापमान बहुत कम सेट करते हैं, तो कंप्रेसर लंबे समय तक चलता रहता है, जिससे ज्यादा बिजली की खपत होती है.

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

अगर एयर कंडीशनर को 24°C पर चलाया जाए, तो ऊर्जा की खपत कम होती है. इसके विपरीत, जब तापमान को 24°C से हर एक डिग्री कम किया जाता है, तो बिजली की खपत में लगभग 6-8% की बढ़ोतरी हो सकती है. उदाहरण के तौर पर, अगर एसी को 24°C की बजाय 18°C पर चलाया जाए, तो लगभग 40% तक ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है. इससे बिजली का बिल बढ़ता है और बेवजह ऊर्जा की भी बर्बादी होती है.

ह्यूमिडिटी पर भी निर्भर करता है तापमान

देश के कई हिस्सों में आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी अधिक होती है. मई महीने में उत्तर भारत में गर्म हवाएं (लू) चलने के कारण यहां नमी कम होती है, लेकिन समुद्री तट के किनारे बेस कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में अधिक नमी के कारण लोग ज्यादा पसीना महसूस करते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, जब नमी अधिक होती है तो कई लोग एयर कंडीशनर का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देते हैं, जो सही तरीका नहीं है. ऐसे मौसम में एसी का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना ज्यादा उपयुक्त माना जाता है.

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

यह भी पढ़ें: सर्विसिंग के बाद भी AC नहीं कर रहा ठंडा तो चेक कर लें यह 5 चीजें, मिंटो में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम

संबंधित खबर

Viral Video: बंदे ने बचायी हिरण के बच्चे की जान, पेश की असली मानवता की मिसाल

FASTag रिचार्ज करें चुटकियों में, Paytm, Google Pay और PhonePe पर आसान है प्रॉसेस

Viral Video: भारी-भरकम हाथी ने अपने पैरों से दी महिला को बैक मसाज, थेरेपिस्ट गजराज पर लोग लुटा रहे प्यार

Viral Video: मगरमच्छ को खुराक देने गया शख्स, खुद बनने से बचा निवाला, बाल-बाल बची जान

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version