24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

गर्मियों के दिनों में आपने अक्सर सुना होगा कि AC में आग लग रही है. AC में आग खराब AC होने के कारण नहीं बल्कि हमारी गलतियों के कारण ही लगती है. अच्छी तरह से रखरखाव नहीं करने और सर्विसिंग नहीं करवाने से AC में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

AC Tips: गर्मियों में ज्यादातर एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ जाता है. हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए दिन-रात AC का इस्तेमाल कर रहा है. AC की ठंडी-ठंडी हवा इस चिलचिलाती गर्मी में ठंडक देने का काम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ठंडी-ठंडी हवा देने वाला इस AC में आग भी लग सकती है. जी हां, हमारी एक गलती के कारण हमारे AC में आग भी लग सकती है. AC में आग लगने से न सिर्फ सामान बर्बाद होता है बल्कि इससे जानमाल को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस तरह के खतरे से बचने के लिए आपको कुछ सावधानी और सतर्कता अपनानी होगी. साथ ही AC की अच्छे तरीके से रखरखाव किया जाए तो भी आप इस खतरे से बच सकते हैं. आइए जानते हैं किस वजह से AC में लगती है आग.

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

AC में इन कारणों से लगती है आग

ओवरलोडिंग: गर्मियों में हम AC लगातार दिन-रात चलाते रहते हैं. लगातार AC चलने के कारण बिजली के सर्किट पर दबाव पड़ता है. जिससे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होता है और AC में आग लग सकती है.

अच्छे से रखरखाव न करना: AC को साफ न रखना भी AC में आग लगने का एक कारण है. धूल-गंदगी और फिल्टर की सफाई न होने पर AC का मोटर गर्म हो सकता है और AC में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

खराब वायरिंग: पुरानी या खराब क्वालिटी वाली वायरिंग गर्मी में जल्दी ही पिघल सकती है. जिससे आग लगने का खतरा और बढ़ जाता है.

रेफ्रिजरेंट लीक: AC का गैस अगर लीक हो रहा हो तो उससे भी AC के कंप्रेसर में आग लग सकती है.

खराब इंस्टालेशन: अगर AC सिस्टम अच्छे तरीके से फिट नहीं किया गया है तो वो भी खतरे की घंटी से कम नहीं है.

हाई टेंपरेचर: गर्मियों में टेंपरेचर बढ़ते रहता है ऐसे में बाहर लगा AC का कंप्रेसर जल्दी ओवरहीट हो जाता है. जिससे भी आग लग सकती है.

करें ये काम

  • AC की रेगुलर सफाई और सर्विसिंग करवाएं.
  • वायरिंग के लिए अच्छी क्वालिटी वाले केबल और सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल करें.
  • एक ही शॉकेट में एक साथ उपकरणों का इस्तेमाल न करें.
  • AC के बाहरी यूनिट को सीधे धूप में न लगवाएं. इस बात का ख्याल रखें कि वहां छांव हो और हवा का फ्लो भी बढ़िया हो.
  • लगातार AC चलाने से बचें. घंटे भर AC चलाने के बाद AC को आराम दें.

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

यह भी पढ़ें: सर्विसिंग के बाद भी AC नहीं कर रहा ठंडा तो चेक कर लें यह 5 चीजें, मिंटो में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub