WhatsApp पर अब AI लिख कर देगा मैसेज, पेश हुआ नया Writing Help फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Writing Help Feature: व्हाट्सऐप पर अब मैसेज लिखना और भी आसान हो गया है. कंपनी ने नया AI राइटिंग हेल्प टूल लॉन्च किया है. ये टूल तब आपके काम आएगा जब आपको समझ न आए कि क्या लिखें या कैसे लिखें. बस कुछ सेकंड में ये आपके लिए कई मैसेज के ऑप्शन बना देगा.

By Ankit Anand | August 28, 2025 1:55 PM

WhatsApp Writing Help Feature: दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. लेकिन कभी न कभी आपके साथ भी जरूर ऐसा हुआ होगा कि आपको मैसेज टाइप करते समय समझ नहीं आया होगा की आखिर आगे क्या लिखा जाए. और उससे भी बड़ी दुविधा तब आती है कि उसे लिखे कैसे लिखा जाए. इसी परेशानी हल करने के लिए कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है जिसका नाम है AI Writing Help टूल.

ये टूल आपकी मदद करेगा सही शब्द चुनने में और मैसेज को अच्छे तरीके से लिखने में. मतलब अब जब समझ न आए कि क्या लिखना है या कैसे लिखना है, तो ये फीचर आपके बड़े काम आने वाला है. अब जरा डिटेल में जान लेते हैं कि ये नया फीचर आखिर काम कैसे करता है.

WhatsApp का Writing Help फीचर

WhatsApp ये नया AI राइटिंग हेल्प टूल बड़ा काम का है. इसकी मदद से आप किसी मैसेज को प्रोफेशनल टोन में लिख सकते हैं, किसी दोस्त को हंसाने के लिए मजेदार वन-लाइनर बना सकते हैं या किसी खास इंसान के लिए स्पेशल मैसेज तैयार कर सकते हैं. मजे की बात ये है कि ये फीचर कुछ ही सेकंड में ढेर सारे मैसेज लिख कर दे देता है. फिर आप चाहे तो वही मैसेज सीधे भेज सकते हैं या थोड़ा एडिट करके और उसे परफेक्ट बना सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं यूज?

इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले किसी की चैट खोलें और अपना मैसेज टाइप करें. मैसेज लिखने के बाद आपको उसके साथ ही एक पेंसिल वाला आइकन दिखेगा, बस उस पर टैप कर दें. उसके बाद का पूरा काम AI खुद कर देगा. फिलहाल ये फीचर सिर्फ इंग्लिश में और अमेरिका के यूजर्स के लिए ही है. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं, WhatsApp का कहना है कि साल के आखिर तक इसे बाकी देशों और भाषाओं में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.

आपके मैसेज रहेंगे बिलकुल सेफ 

जब भी किसी मैसेजिंग ऐप में खासकर WhatsApp में कोई भी नया AI फीचर को ऐड किया जाता है तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि हमारी प्राइवेसी का क्या होगा. क्या हमारे मैसेजेस तो सेफ रहेंगे, लेकिन मेटा का ये नया फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर बना है, जो आपके मैसेज को बिना किसी और को दिखाए सिर्फ आपके लिए काम करता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर अनजान ग्रुप में ऐड होने से पहले मिलेगी वार्निंग, जानें कैसे काम करता है नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर

यह भी पढ़ें: क्या आपके भी स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन बदल गई? जानिए क्यों हुआ ऐसा और कैसे पाएं पुराना वाला वापस