WhatsApp पर आया Happy New Year 2026 स्टिकर्स, अब बिना मैसेज टाइप करे भेजिए मजेदार विशेज

WhatsApp Happy New Year 2026 Stickers: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए खास हैप्पी न्यू ईयर 2026 स्टिकर्स पैक लॉन्च कर दिया है, जिससे अब यूजर्स लंबी मैसेज टाइप किए बिना अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यू ईयर विशेज भेज सकते हैं.

By Shivani Shah | December 17, 2025 11:51 AM

WhatsApp Happy New Year 2026 Stickers: साल 2025 अब अलविदा कहने वाला है और नये साल 2026 की दस्तक होने ही वाली है. ऐसे में नये साल के जश्न को और खास बनाने के लिए WhatsApp ने यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश कर दिया है. अब यूजर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नये साल की शुभकामनाएं भेजने के लिए न तो लंबा मैसेज टाइप करने की जरूरत है और न ही किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर जाने की. क्योंकि, WhatsApp ने खास तौर पर Happy New Year 2026 नाम का नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है, जिसे यूजर्स चैट्स में भेज सकते हैं और अपने स्टेटस अपडेट्स में भी लगा सकते हैं.

क्या है WhatsApp का हैप्पी न्यू ईयर 2026 स्टिकर पैक?

WhatsApp ने खास यूजर्स के लिए Happy New Year 2026 स्टिकर पैक लॉन्च किया है. यह नया एनिमेटेड स्टिकर पैक कुल 14 स्टिकर्स के साथ आता है और इसकी फाइल साइज सिर्फ 488KB है. अगर आपको यह स्टिकर पैक अभी दिखाई नहीं दे रहा है, तो बस Google Play Store या Apple App Store पर जाकर अपने WhatsApp को अपडेट कर लें. अपडेट के बाद यह स्टिकर्स आपको चैट के Sticker सेक्शन में मिल जाएंगे.

कैसे भेज सकते हैं WhatsApp पर Happy New Year 2026 स्टिकर्स

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें.
  • व्हाट्सऐप में उस चैट को सिलेक्ट करें, जिसमें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद मैसेज बार में दिख रहे स्टिकर आइकन पर टैप करें.
  • स्टिकर ट्रे के नीचे की ओर “Happy New Year 2026” स्टिकर पैक सर्च करें.
  • इसके बाद स्टिकर पैक ओपन कर अपनी पसंद का स्टिकर सेलेक्ट करें और उस पर टैप करके सेंड में क्लिक कर दें.

स्टेटस में कैसे लगा सकते हैं Happy New Year 2026 स्टिकर्स?

व्हाट्सऐप स्टेटस में न्यू ईयर स्टिकर्स लगाने के लिए आपको पहले स्टेटस में कोई फोटो सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद ऊपर दिए गए स्टिकर ऑप्शन पर क्लिक करें और New Year 2026 स्टिकर पैक से अपनी पसंद का स्टिकर चुनकर स्टेटस पर पोस्ट कर दें.

Meta AI से बना सकते हैं न्यू ईयर इमेज

अगर आप न्यू ईयर के लिए अपनी पसंद का इमेज बनाना चाहते हैं, तो Meta AI की मदद से बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर किसी भी चैट को ओपन करना होगा. फिर पेपरक्लिप आइकन पर टैप कर AI Image ऑप्शन को चुन लें. इसके बाद “Happy New Year” जैसा कोई भी प्रॉम्प्ट डाल दें. प्रॉम्प्ट डालते ही सिस्टम अपने आप कई AI-जनरेटेड इमेज तैयार कर देगा, जिनमें से आप अपनी पसंद की तस्वीर चुनकर सीधे चैट में भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Features: यूजर्स के लिए आए एक साथ आए कई नए फीचर्स, अब कॉल मिस होने पर भेजें Voice या Video Note

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Features: चैटिंग होगी और मजेदार, मिस्ड कॉल मैसेज, AI चैट और स्टेटस स्टिकर्स