Watch Video: रूसी बच्चियों ने किया ‘चंदा चमके’ पर धमाकेदार डांस, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुआ पूरा इंटरनेट
Watch Video: रूसी बच्चियों ने पारंपरिक परिधान पहनकर ‘चंदा चमके’ गाने पर बेहद सुंदर डांस किया है, जो सोशल मीडिया में छा गया है. आप भी देखें
Watch Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें रूस की नन्हीं बच्चियां बॉलीवुड गीत चंदा चमके पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी भाव-भंगिमाएं और पारंपरिक भारतीय वेशभूषा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
क्या है वीडियो में खास?
बच्चियां लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद आकर्षक नजर आईं. उनकी डांस में लयबद्धता और चपलता ने सबको चौंका दिया. इंस्टाग्राम यूजर Adinka Mandikyzy द्वारा साझा किया गया यह वीडियो 23 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कैमरामैन के क्रिएटिव एंगल्स ने वीडियो को और दमदार बना दिया. कमेंट्स में लोग बच्चियों की अदाओं के साथ-साथ वीडियो शूट करने वाले की तारीफें करते नहीं थक रहे.
बॉलीवुड का ग्लोबल असर
रूस में बॉलीवुड का क्रेज कोई नया नहीं है. फना जैसे सुपरहिट फिल्में और उसके गानों ने वहां की जनता को लंबे समय से आकर्षित किया है. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भारतीय सिनेमा की पहुंच अब सिर्फ सीमित नहीं, बल्कि ग्लोबल होती जा रही है.
VIRAL: इंटरनेट पर मिस पूजा का ये वाला वीडियो देखा क्या? कसम से माथा पीट लेंगे
ChatGPT ने चंद सवाल पूछ बताया बंदे ने क्या पकड़ा है हाथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
WATCH: एस्केलेटर में फंसे बच्चे को देख कांप गई लोगों की रूह, लोगों की सूझबूझ से बची जान
