VIRAL VIDEO: मगरमच्छों से घिरा शेरनी का बच्चा, बेबस खड़ी मां, तब हुई बाज की एंट्री

VIRAL VIDEO: इन दिनों ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेरनी के बच्चे को कई सारे मगरमच्छों से घेर रखा है और बच्चे की मां पास में ही बेबस खड़ी नजर आ रही है. इसके बाद जो हुआ वो आपको भी जरूर देखना चाहिए.

By Dipali Kumari | August 31, 2025 2:55 PM

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कई तरह के मजेदार, खौफनाक और हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार इसमें से कुछ वीडियो लोगों को इतना पसंद आ जाता है कि देखते ही देखते वह इंटरनेट पर छा जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेरनी के बच्चे को कई सारे मगरमच्छों से घेर रखा है और बच्चे की मां पास में ही बेबस खड़ी नजर आ रही है.

चार मगरमच्छों से घिरा शेर का बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी है. इस नदी पर एक छोटे से चट्टान पर एक शेर का बच्चा खड़ा है. और चार मगरमच्छ उसकी ओर बढ़ रहे हैं. वहीं पास में उस बच्चे की मां (शेरनी) भी बेबस और लाचार खड़ी है. इससे पहले की शेरनी अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ कर पाती अचानक एक बड़ा-सा बाज आता है. बाज शेरनी के बच्चे को अपने पंजे से जकड़ता है और उठा कर शेरनी के पास पहुंचा देता है.

कमेंट्स में लोगों ने कही बड़ी बात

इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आये हैं. एक यूजर ने लिखा है “जब संकट गहरा होता है, तो सबसे बड़े भी छोटे हो जाते हैं और सहारा जरूरी हो जाता है. बहुत सही. ये एक अलग दृष्टिकोण से पोस्ट के अर्थ को और स्पष्ट करता है.” वहीं दूसरे ने लिखा “कभी-कभी अहंकार को तोड़ने के लिए ऊपर वाला राजा के लल्ला को भी संकट में ले आते है फिर बताते है की देख अब तेरे कौन काम आता है.”