Viral Video: देखिए कंगारू की मजेदार नौटंकी! बेहोश होने की एक्टिंग से बना सोशल मीडिया स्टार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कंगारू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पर्यटकों का ध्यान खींचने के लिए बेहोश होने की एक्टिंग करता है. लोग उसकी मासूमियत और चालाकी पर फिदा हो गए हैं
Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया कंगारू का ड्रामा
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. वीडियो में एक चालाक कंगारू पर्यटकों का ध्यान खींचने के लिए बेहोश होने की एक्टिंग करता है. उसकी मासूमियत और नाटकीय अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.
एक्टिंग से मिला प्यार और खाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगारू पीठ के बल लेटा हुआ है, मानो वह बेहोश हो गया हो. आसपास मौजूद लोग उसकी हालत देखकर चिंतित हो जाते हैं और उसे सहलाने लगते हैं. कुछ लोग उसे खाना भी खिलाते हैं. वहीं, यह ‘शातिर’ कंगारू इस प्यार और खाने का भरपूर आनंद लेता है.
लोगों ने कहा- इसे ऑस्कर मिलना चाहिए!
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @brightworldsnews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, “देखिए इस बेजुबां की कमाल की एक्टिंग.” वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेरी बीवी भी अटेंशन पाने के लिए ऐसे ही करती है.” दूसरे ने कहा, “अरे कोई इस भाई को ऑस्कर दिलाओ!”
असली एंटरटेनर है ये कंगारू
कई नेटिजन्स ने इस कंगारू को “attention seeker” और “born entertainer” बताया है. उसकी हरकतें इतनी क्यूट हैं कि लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि जानवर भी इंसानों की तरह ध्यान पाने के लिए नाटकीय तरीके अपना सकते हैं.
यहे भी पढ़ें: Viral Video: डोगेश भाई के आगे शेरनी की चूं तक नहीं निकली, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
यहे भी पढ़ें: 4 शेरों के बीच फंसा अकेला मगरमच्छ, मौत सिर पर थी फिर भी नहीं माना हार, देखिए Viral Video
