Viral Video: बंदे ने नदी किनारे खिलाए चिम्पांजी को केले, खुशी इतनी की दे डाला ‘जादू की झप्पी’
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों चिम्पांजी और इंसान की दोस्ती का एक दिल छू लेने वाला वीडियो छाया हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चिम्पांजी को केला मिला, उसने खुशी में इंसान को गले लगा लिया. यह भावुक लम्हा कैमरे में कैद हो गया और लाखों इंटरनेट यूजर्स के दिल को छू गया.
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मनमोहक और दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में इंसान और जानवर की अद्भुत दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो सिर्फ मुस्कान ही नहीं लाता, बल्कि भावुक भी कर देता है, क्योंकि इसमें जानवरों की भावनाओं को बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
नदी किनारे हुई खास मुलाकात
वीडियो में एक शांत नदी का नजारा है, जिसके उस पार घनी झाड़ियां दिखाई देती हैं. अचानक उन्हीं झाड़ियों से एक चिम्पांजी बाहर आता है और पानी के बीच तक पहुंच जाता है. तभी एक व्यक्ति हाथ में कुछ केले लिए उसकी ओर बढ़ने लगता है. जैसे ही चिम्पांजी को केला मिलता है, वह खुशी से उछल पड़ता है और उस बंदे को दोनों बाहों में भरकर जोर से गले लगा लेता है. प्यार और मासूमियत से भरा यह लम्हा कैमरे में कैद हो जाता है, जिसे देखकर लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @flix.indian अकाउंट से पोस्ट किया गया है. आपको बता दें की इस वायरल वीडियो को अब तक करीब 4 लाख लोगों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स चिम्पांजी के इस मासूम जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “खाना नहीं उसको प्यार चाहिए था” दूसरे ने टिप्पणी की, “कौन कहता है कि जानवरों में भावनाएं नहीं होतीं? यह वीडियो देख लीजिए.” वहीं किसी ने कहा, “पूरा मर्द समाज खुश हो गया है.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: आधी रात में टॉयलेट करने उठा शख्स, तभी अचानक जंगल के राजा से मिल गयी नजर, फिर शेर ने…
यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा
