99% लोग नहीं जानते Google Maps की ये ट्रिक, जान जाएंगे तो कभी नहीं कटेगा गाड़ी का चालान

Google Maps का इस्तेमाल हम आए दिन रास्ता खोजने या फिर नेविगेशन के लिए करते ही रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद हम इसके फीचर्स के बारे में नहीं जानते. आज हम आपको Google Maps के के ऐसे ही फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपने गाड़ी का चालान कटने से बचा सकते हैं.

By Shivani Shah | June 2, 2025 4:23 PM
99% लोग नहीं जानते Google Maps की ये ट्रिक, जान जाएंगे तो कभी नहीं कटेगा गाड़ी का चालान

Google Maps का इस्तेमाल हर कोई सिर्फ रास्ता खोजने या नेविगेशन के लिए ही करता है. लेकिन कोई भी ये नहीं जानता कि इस ऐप का इस्तेमाल कर चालान कटने से भी बचा जा सकता है. जी हां, आप अगर गूगल मैप का सही से इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने गाड़ी का चालान कटने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं बस एक छोटा सा काम करना होगा. आज हम आपको यहां गूगल मैप से जुड़ी एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ नेविगेशन के लिए नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: मोबाइल डाटा जल्दी हो जाता है खत्म! तो अपना लें स्मार्ट यूजर्स की ये सीक्रेट ट्रिक्स, आसान है तरीका

चालान कटने से कैसे बचाएगा Google Maps

आप Google Maps का इस्तेमाल हमेशा लोकेशन के लिए करते होंगे. लेकिन आपने कभी भी इस बात का ध्यान नहीं दिया होगा कि ऐप में Speedometer का एक खास फीचर भी है. जी हां, Speedometer. Speedometer को ऑन करने के बाद GPS के जरिए आपको आपकी गाड़ी की स्पीड मैप्स पर ही दिखाई जाएगी. साथ ही इसे ऑन करने के बाद अगर आप किसी ऐसे रास्ते में ओवरस्पीडिंग कर रहे हैं, जहां आपका चालान कट सकता है, तो यह आपको पहले ही गाड़ी की स्पीड को कम करने या लिमिट में रखने से जुड़ी जानकारी भी दे देगा. जिससे आप चालान से आसानी से बच सकते हैं.

ऐसे ऑन करें ये फीचर

  • सबसे पहले अपने Google Maps में जाएं.
  • इसके बाद Settings में जाएं.
  • Settings में जाने के बाद आपको Navigation का ऑप्शन मिलेगा.
  • जिसमें अआपको नीचे स्क्रॉल करने पर Speedometer का ऑप्शन मिल जाएगा.
  • यहां Speedometer को ऑन कर आप आराम से चालान से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version