आधा भारत नहीं जानता iPhone और iPad में ‘i’ का मतलब, जान जाएगा तो कहलाएगा स्टीव जॉब्स का सगा वाला

What Does i Stand for in Apple Products: iPhone और iPad में 'i' क्यों लिखा होता है? क्या इसका कोई मतलब है या ये सिर्फ स्टाइल है? Apple के फाउंडर Steve Jobs ने खुद बताया था कि 'i' का असली मतलब क्या है. जानिए इसकी पूरी कहानी और Apple के नामकरण की रणनीति, जो आज भी लोगों को हैरान करती है.

By Rajeev Kumar | July 3, 2025 5:14 PM
an image

What Does i Stand for in Apple Products: आज लगभग हर किसी के पास iPhone या iPad जैसा कोई न कोई Apple प्रोडक्ट जरूर होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन प्रोडक्ट्स के नाम में जो ‘i’ आता है, उसका आखिर मतलब क्या होता है? क्या ये सिर्फ स्टाइलिश दिखने के लिए लगाया गया है या इसके पीछे कोई खास वजह है?

इस सवाल का जवाब हमें मिलता है साल 1998 में, जब Apple ने पहला i-सिरीज का प्रोडक्ट iMac लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी के सह-संस्थापक Steve Jobs ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बताया था कि ‘i’ का मतलब सिर्फ एक चीज नहीं है, बल्कि यह कई अलग-अलग शब्दों का प्रतीक है.

2025 में पुराने iPhone बना सकते हैं आपको मालामाल, जानें किस मॉडल की कीमत कितनी

Steve Jobs ने बताया था ‘i’ का मतलब

Steve Jobs के अनुसार, ‘i’ के ये 5 अर्थ थे:

Internet – iMac को खासतौर पर इंटरनेट को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था

Individual – यह प्रोडक्ट हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत अनुभव देता है

Instruct – यह शिक्षा और सीखने में सहायक है

Inform – जानकारी को प्राप्त करने और साझा करने का साधन

Inspire – क्रिएटिविटी और इनोवेशन को प्रेरित करता है.

Adobe के नये Project Indigo ऐप से iPhone यूजर्स को DSLR क्वालिटी फोटो का तोहफा

iPhone और iPad में ‘i’ कैसे आया?

iMac के बाद जब Apple ने अपने अन्य प्रोडक्ट जैसे iPod, iPhone और iPad लॉन्च किये, तब भी इस ‘i’ का उपयोग जारी रखा. धीरे-धीरे ‘i’Apple ब्रांड की पहचान बन गया. हालांकि, बाद में आये प्रोडक्ट जैसे Apple Watch, AppleTV आदि में ‘i’ नहीं जोड़ा गया. अब Apple ने ब्रांडिंग में सीधे अपने नाम का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

आज भले ही ‘i’ का इस्तेमाल कम हो गया हो, लेकिन इसकी शुरुआत Apple की एक क्रांतिकारी सोच का हिस्सा थी. ‘i’ का मतलब सिर्फ “Internet” नहीं बल्कि एक पूरी सोच और दर्शन था, जिसने टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाया.

Apple के नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 में iPhone यूजर्स के लिए खास क्या है?

Nothing Phone 3 vs iPhone 16 vs Galaxy S25: जानिए कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन?

संबंधित खबर

Garena Free Fire Max Redeem Codes: 14 अगस्त को मिलेंगे फ्री डायमंड और स्किन्स! ऐसे करें क्लेम

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version