अगर आप भी उन करोड़ों अन्नदाताओं में से एक हैं जो हर चार महीने पर मिलने वाली ₹2000 की सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. सरकार अब 22वीं किस्त जारी करने की तैयारी में है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा पेचीदा है. पिछली बार नवंबर 2025 में मोदी जी ने कोयंबटूर से बटन दबाकर पैसा भेजा था, और अब फरवरी से मार्च 2026 के बीच फिर से खुशियों की बारिश होने वाली है. पर रुकिए, कहीं आपकी एक छोटी सी लापरवाही इस बार आपकी जेब खाली न छोड़ दे. लाखों किसानों के नाम लिस्ट से साफ किए जा रहे हैं, इसलिए आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
किस्त आने वाली है, पर लिस्ट से क्यों गायब हो रहे हैं नाम?
सरकार अब इस स्कीम में भारी ‘सफाईअभियान’ चला रही है. हुआ यह है कि पिछले कुछ समय में करीब 30 लाख ऐसे लोग पकड़े गए हैं जिनके कागजात अधूरे थे या जो इसके हकदार नहीं थे. अगर आपने अपनी जमीन के रिकॉर्ड्स अपडेट नहीं किए हैं या ई-केवाईसी में ढिलाई बरती है, तो यकीन मानिए अगली किस्त आपके बैंक खाते का रास्ता भूल सकती है. यह सिर्फ पैसे का मामला नहीं है, बल्कि आपकी पात्रता का है.
दुकानों के चक्कर छोड़िए, अपने मोबाइल से ही करें ई-केवाईसी
अक्सर किसान भाई ई-केवाईसी के लिए जनसेवा केंद्रों पर घंटों लाइन लगाते हैं, लेकिन सच तो यह है कि यह काम आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से बस 2 मिनट में कर सकते हैं. बस पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए और ‘फार्मरकॉर्नर’ में ई-केवाईसी के विकल्प को चुनिए. अपना आधार नंबर डालिए, फोन पर आने वाले ओटीपी को भरिए और बस काम खत्म! जैसे ही स्क्रीन पर ‘सक्सेसफुल’ का मैसेज आये, समझ लीजिए आपकी किस्त पक्की हो गई है.
पूरे गांव की लिस्ट देखें, कहीं आपका नाम तो नहीं कटा?
क्या आपको पता है कि आप अपने गांव के हर उस व्यक्ति का नाम देख सकते हैं जिसे पैसा मिल रहा है? पोर्टल पर ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ का एक जादूईटैब है. वहां जाकर अपना राज्य, जिला और गांव चुनते ही पूरी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी. अगर इस लिस्ट में आपका नाम चमक रहा है, तो फरवरी में आने वाले ₹2000 के लिए बेफिक्र हो जाइए. अगर नाम नहीं है, तो तुरंत अपने ब्लॉक ऑफिस या लेखपाल से संपर्क करें.
अपना पर्सनल स्टेटस कैसे चेक करें?
कई बार हमें यह समझ नहीं आता कि पिछली किस्तें क्यों रुकी थीं या अगली आएगी या नहीं. इसके लिए आपको ‘नो योर स्टेटस’ वाले सेक्शन में जाना होगा. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और फोन पर आया ओटीपी डालते ही आपकी पूरी कुंडली सामने आ जाएगी. यहां आप देख पाएंगे कि आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं और लैंड सीडिंग (जमीन का सत्यापन) हुआ है या नहीं. यह छोटा सा चेक आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है.
फरवरी-मार्च 2026: कब गूंजेगी मोबाइल पर मैसेज की घंटी?
अब सबसे बड़ा सवाल- पैसा कब आएगा? सरकारी नियमों और पिछले ट्रेंड्स को देखें तो नवंबर की किस्त के ठीक चार महीने बाद यानी फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. हालांकि सरकार ने अभी तक किसी तारीख पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन तैयारी पूरी है. करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए सीधा पैसा भेजा जाएगा. बस अपनी ई-केवाईसी और बैंक डिटेल्स दुरुस्त रखिए ताकि होली से पहले आपकी खुशी दोगुनी हो जाए.
यह भी पढ़ें: आपका आधार नंबर कहीं गलत हाथों में तो नहीं? ऐसे चेक करें हिस्ट्री और जानें कहां-कहां हुआ इस्तेमाल
