PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त आने से पहले नहीं किया e-KYC, तो अटक सकता है पैसा, जानें घर बैठे ऑनलाइन करने का तरीका
PM Kisan Yojana: अगर आपने अब तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो फिर जल्दी करा लें. क्योंकि, बिना e-KYC के 22वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. जानिए यहां ऑनलाइन e-KYC करने का आसान तरीका.
PM Kisan Yojana 22nd Installment: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, जिसे 3 किस्तों में 2000 रुपये कर के किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. वहीं, पिछले महीने नवंबर में ही केंद्र सरकार ने योजना की 21वीं किस्त जारी की थी और अब 22वीं किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, कई किसान ऐसे हैं, जो 21वीं किस्त का लाभ लेने से चूक गए थे. क्योंकि, कई किसानों की e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी और सरकार ने लाभुकों के लिए e-KYC जरूरी कर दी है.
ऐसे में अगर आप भी e-KYC के चलते 21वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाए थे, तो फिर 22वीं किस्त के आने से पहले इस काम को निपटा लें, ताकि आपके खाते में 22वीं किस्त के पैसे आ सके. सबसे खास बात यो इस काम के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप आराम से घर बैठे भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. यहां हम आपको ऑनलाइन e-KYC करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.
क्यों जरूरी है e-KYC?
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने e-KYC जरूरी कर दी है. क्योंकि, e-KYC यह सुनिश्चित करती है कि योजना की राशि लाभुक के खाते में ही जाए. दरअसल, फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए लाभुक को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार ने e-KYC जरूरी और आधार लिंकिंग जरूरी कर दी है.
ऑनलाइन e-KYC कैसे कर सकते हैं?
ऑनलाइन e-KYC करने के लिए यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें-
- योजना के ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Farmer Corner (किसान कॉर्नर) में मौजूद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब ओपन हुए नये पेज पर अपना अपना आधार नंबर डाल कर सर्च पर क्लिक कर दें.
- क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए इस OTP को दर्ज कर दें.
- इसके बाद OTP वेरिफाई होते ही आपका e-KYC स्टेटस करीब 24 घंटे के अंदर पोर्टल पर ‘पूर्ण’ के रूप में दिखाई देने लगेगा.
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं e-KYC
अपने स्मार्टफोन से करने के लिए आपको पहले अपने फोन में Google Play Store पर जाकर पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप डाउनलोड होते ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करे. इसके बाद ‘लाभार्थी स्थिति’ सेक्शन में जाएं. यहां अपना आधार नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आगे ऊपर बताए गए OTP प्रोसेस को पूरा कर और आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आ सकती है PM Kisan की 22वीं किस्त, नोट कर लीजिए तारीख
