Google की बढ़ी टेंशन, Chrome को टक्कर देने आया OpenAI Atlas, अब ब्राउजिंग होगी फास्ट और स्मार्ट

OpenAI launches Atlas Browser: AI-पावर्ड ब्राउजर की दौड़ में अब OpenAI भी शामिल गया है . Google Chrome और Perplexity's Comet को टक्कर देने के लिए OpenAI ने भी अपना AI-पावर्ड ब्राउजर लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम Atlas है.

By Shivani Shah | October 22, 2025 10:05 AM

OpenAI Launches Atlas Browser: Google Chrome और Perplexity’s Comet को टक्कर देने के लिए OpenAI ने भी अपना AI-पावर्ड ब्राउजर लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम Atlas है, जो लोगों को स्मार्ट तरीके से इंटरनेट ब्राउज करने में मदद करेगा. Atlas को फास्ट, फ्लेक्सिबल और यूजर्स को नया ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. जिससे इसका सीधा टक्कर Google Chrome के AI मोड और Perplexity के AI Comet ब्राउजर से होगा. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है ओपनएआई का ये नया एआई ब्राउजर? कौन और कैसे कर सकता है इसका इस्तेमाल?

क्या है Atlas?

OpenAI का Atlas एक AI ब्राउजर है, जो लोगों को ज्यादा स्मार्ट, सहज और इंटरएक्टिव इंटरनेट ब्राउज करने में मदद करता है. ओपनएआई का AI ब्राउजर एटलस भी Google Chrome के AI मोड की तरह ही काम कर सकता है. लेकिन एटलस में यूजर्स को एक नया इंटरफेस मिलेगा, जो ब्राउजर में ChatGPT इंटीग्रेशन के कारण इसे और भी दिलचस्प बनाता है. यानी कि Atlas चैटजीपीटी के साथ मिलकर काम करेगा. जिससे न सिर्फ यूजर्स को सवालों के जवाब मिलेंगे बल्कि यूजर्स ChatGPT Atlas के जरिए कई काम कर सकेंगे.

Atlas में क्या-क्या फीचर दिए गए हैं?

ChatGPT Atlas ब्राउजर में यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे. जैसे कि-

“Ask ChatGPT” साइडबार: Atlas में यूजर्स को हर टैब में एक साइडबार मिलेगा. जिससे यूजर्स वेबपेज ओपन करते ही सीधे ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं. जैसे कि मान लीजिए कि आप Atlas पर किसी भी आर्टिकल की समरी या फिर कोई भी सवाल सर्च करते हैं, तो आपके सवाल के जवाब के साथ-साथ ChatGPT का एक साइडबार भी मिलेगा. जहां आप अपना सवाल बिना किसी दूसरे टैब को खोले वहीं पूछ सकते हैं. इसके अलावा यह ईमेल ड्राफ्ट, कोड लिखना, फॉर्म ऑटोफिल या किसी वेबपेज की जानकारी को एक शॉर्ट समरी में आपको दे सकता है.

पर्सनलाइज्ड ब्राउजिंग(Personalized Browsing): अगर आपको पुराने सर्च किये गए टॉपिक्स और साइट्स को खोजने में दिक्कत होती है, तो आपके इस परेशानी का हल OpenAI ने निकाल दिया है. क्योंकि, Atlas में एक AI Memory System दिया गया है, जो यूजर्स के पुराने सर्च टॉपिक्स और साइट्स को याद रखता है. यानी कि पहले अगर आपने कोई टॉपिक सर्च किया था और उससे जुड़े साइट्स आप वापस देखना चाहते हैं, आपको Atlas पुराने साइट्स खोज कर देगा. आपको बस चैटजीपीटी में लिखना होगा कि, ‘वे सभी वेबसाइट खोजें, जिन्हें मैंने पिछले हफ्ते स्मार्टफोन सर्च करने के लिए ओपन किया था.’ बता दने कि यह फीचर ओपनएआई ने पूरी तरह से ऑप्शनल दिया है. यानी कि अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं, तो आप मेमोरीज को सेटिंग्स में देखकर, Archive या डिलीट कर सकते हैं.

AI-पावर्ड सर्च इंजन(AI-Powered Search Engine): Atlas में आप जब कुछ भी सर्च करेंगे, तो आपके सवाल Google या Bing पर जाने की जगह सीधे ChatGPT पर प्रोसेस होगी. जिससे आपको नॉर्मल सर्च की तरह ही इमेज, वीडियो, वेब और न्यूज टैब्स वाले रिजल्ट मिलेंगे, लेकिन यह पूरी तरह से AI फॉर्म में होगा. यानी कि जब आप किसी सर्च रिजल्ट पर क्लिक करेंगे तो वह दो पार्ट में ओपन होगा. जिसमें एक तरफ वेबसाइट और दूसरी साइड ChatGPT का चैटबॉक्स ओपन होगा. जिससे आप जवाब से जुड़े और कोई सवाल भी वहीं पूछ सकते हैं.

एजेंट मोड (Agent Mode): एजेंट मोड Atals का सबसे धांसू फीचर है. इस फीचर के जरिए आप शॉपिंग से लेकर प्रॉडक्ट्स के बीच कंपैरिजन, टिकट बुकिंग और रेस्टोरेंट में बुकिंग कर सकते हैं. यहां तक कि एटलस का एजेंट मोड कई सारे मल्टी-स्टेप टास्क्स खुद से हैंडल कर सकता है.

इन-लाइन एडिटिंग (In-line Editing): अगर आपको किसी भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट या ईमेल को एडिट करना है, तो आपको पहले उसे कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको अब बस Atlas में किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट कर ChatGPT के आइकन पर क्लिक करना है. इसके बाद तुरंत AI उस चीज को रीफाइन, ट्रांसलेट या री-टोन कर आपको दे देगा.

कौन कर सकता है Atlas का इस्तेमाल?

फिलहाल, OpenAI ने Atlas को सिर्फ MAC यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है. यूजर्स इसके ब्राउजर मॉड को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, Atlas के एडवांस्ड फीचर Agent Mode को सिर्फ Pro, Plus और Enterprise यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. ओपनएआई का कहना है कि आने वाले समय में Atlas को Android, iOS और Windows यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कैसे करें Atlas का इस्तेमाल?

सबसे पहले chatgpt.com/atlas पर जाएं. यहां आपको नया ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
डाउनलोड होने के बाद अपना ChatGPT अकाउंट से लॉगिन करें, जिससे आपको आपकी पुरानी हिस्ट्री भी मिल जाएगी.
एटलस ब्राउजर में आपको क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स में से पुरानी हिस्ट्री, पासवर्ड और बुकमार्क इम्पोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
इसके अलावा अगर आपको Atlas ब्राउजर को डिफॉल्ट में सेट करना है, तो आप सेटिंग में जाकर General ऑप्शन में जाएं और डिफॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

AI चिप से लौटी रोशनी: आंखों में लगाया गया स्मार्ट इम्प्लांट, बनाएगा नेत्रहीनों को पढ़ने के काबिल

आखिर क्या है AWS? जिसकी एक गड़बड़ी से ठप पड़ गए कई ग्लोबल ऐप्स और वेबसाइट्स