OnePlus Nord 5 Vs Nord CE 5: OnePlus ने हाल ही में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 लॉन्च किए हैं. इन दोनों मॉडलों में ₹7,000 का अंतर है, जिससे यूजर्स के मन में सवाल उठता है- क्या Nord 5 वाकई उस अतिरिक्त रकम के लायक है?
OnePlus Nord 5 Vs Nord CE 5: Design, Processor & Performance
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में Nord 5 प्रीमियम ग्लास बॉडी और IP65 रेटिंग के साथ आता है, वहीं Nord CE 5 में प्लास्टिक बॉडी दी गई है और IP रेटिंग का अभाव है.
प्रॉसेसर और प्रदर्शन के लिहाज से Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है, जबकि CE 5 में Dimensity 8350. गेमिंग और मल्टीटास्किंग में Nord 5 साफ तौर पर आगे है.
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 7100mAh तक की बैटरी, जानिए प्राइस

OnePlus Nord 5 Vs Nord CE 5: Display, Camera & Battery
डिस्प्ले के मामले में भी Nord 5 6.83-इंच 1.5K OLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और अधिक ब्राइटनेस ऑफर करता है, जबकि CE 5 में LCD पैनल है.
कैमरा सेक्शन में भी Nord 5 का 50MP फ्रंट कैमरा और 4K रिकॉर्डिंग क्षमता उसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेहतर बनाता है.
हालांकि Nord CE 5 की बैटरी थोड़ी बड़ी है (7100mAh बनाम 6800mAh), लेकिन Nord 5 की ऊर्जा दक्षता इसे कड़ी टक्कर देती है.
कुल मिलाकर यह कहें कि अगर आपका बजट थोड़ा लचीला है और आप परफॉर्मेंस, कैमरा और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट को महत्व देते हैं, तो Nord 5 आपके लिए बेहतर विकल्प है.
Redmi Note 15 Pro 5G के लॉन्च होने से पहले ही औंधे मुंह गिरी 14 Pro 5G की कीमत, जानें ऑफर्स और फीचर्स