22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus Nord 5 और Nord CE5 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 7100mAh तक की बैटरी, जानिए प्राइस

OnePlus ने भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं OnePlus Nord CE5 और OnePlus Nord 5. इनकी शुरुआती कीमत ₹24,999 रखी गई है. दोनों ही डिवाइसेज में AMOLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 12 जुलाई से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी.

OnePlus Nord 5 and Nord CE5 Launched: आखिरकार OnePlus ने भारत में अपनी Nord 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो पावरफुल स्मार्टफोन शामिल हैं OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5. ये दोनों फोन आकर्षक डिजाइन, बेहतर परफॉरमेंस और शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं. OnePlus Nord 5 में जहां लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, वहीं Nord CE 5 में नया Dimensity 8350 Apex चिपसेट देखने को मिलता है. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों फोन्स में क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं और साथ ही जानेंगे भारत में इसकी कितनी कीमत रखी गई है.

OnePlus Nord 5 के फीचर्स

  • फोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की ब्राइटनेस 1800 निट्स तक जाती है और इसे Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा मिली है. 
  • प्रोसेसिंग की बात करें तो OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. 
  • यह डिवाइस Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है.
  • फोन को पावर देने के लिए इसमें 6800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.

OnePlus Nord 5 की कीमत और उपलब्धता

  • 8GB + 256GB: 31,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 34,999 रुपये
  • 12GB + 512GB: 37,999 रुपये

OnePlus Nord CE5 के फीचर्स

  • इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1430 निट्स तक जाती है.
  • Nord CE5 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek का नया Dimensity 8350 Apex चिपसेट दिया गया है. यह चिपसेट हाई-परफॉर्मेंस A715 और पावर-एफिशिएंट A510 कोर का संयोजन है. फोन में 8GB या 12GB तक की LPDDR5X रैम मिलती है साथ ही 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है. जरूरत पड़ने पर वर्चुअल रैम को भी बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को MicroSD कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का मेन सेंसर है और साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord CE5 की कीमत और उपलब्धता

  • 8GB + 128GB: 24,999 रुपये
  • 8GB + 256GB: 26,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 28,999 रुपये

दोनों स्मार्टफोन्स पर लॉन्च ऑफर के तहत 2,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. OnePlus Nord 5 की बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी जबकि OnePlus Nord CE5 12 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

मौत के बाद क्या होता है आपके Gmail अकाउंट के साथ? आप खुद कर सकते हैं तय, जान लें पूरा प्रोसेस

7 कुत्तों ने अकेले जा रहे आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub