Gmail Account After Death: क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि आपकी मौत के बाद आपके गूगल अकाउंट का क्या होगा? क्या कोई और उसे खोल पाएगा? अक्सर हमारे ईमेल अकाउंट में ऐसी प्राइवेट जानकारियां होती हैं जिन्हें हम नहीं चाहते कि हमारे जाने के बाद भी कोई और उसे देख सके. कई बार लोग चाहते हैं कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथ न लगे. ऐसे में Gmail में मौजूद संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा और गोपनीयता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है.
क्या है गूगल का इनऐक्टिव अकाउंट फीचर?
गूगल का इनऐक्टिव अकाउंट फीचर आपको यह विकल्प देता है कि आपकी गैरमौजूदगी में आपके गूगल अकाउंट का क्या किया जाए. इस ऑप्शन के तहत आप यह तय कर सकते हैं कि कितने समय तक अकाउंट एक्टिव न रहने पर एक्शन शुरू हो और आपके अकाउंट से जुड़ी किन सेवाओं या जानकारियों तक किस व्यक्ति को पहुंच दी जाए.
गूगल का इनऐक्टिव अकाउंट फीचर ऐसे करें सेट
सबसे पहले आपको myaccount.google.com/inactive पर जाना होगा. वहां “Start” पर क्लिक करें. सबसे पहले आपसे यह पूछा जाएगा कि गूगल को कब यह मान लेना चाहिए कि आपका अकाउंट इनएक्टिव हो गया है. इसके लिए आप 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने या 18 महीने का समय चुन सकते हैं. चुनी गई अवधि समाप्त होने से लगभग एक महीने पहले गूगल आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा. गूगल आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल और रिकवरी ईमेल के जरिए करेगा. यदि गूगल को आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलेगा तो वह आपके अकाउंट को इनएक्टिव मान लेगा.
दूसरों के दे सकते हैं अकाउंट का एक्सेस
इसके बाद आप अधिकतम 10 लोगों को चुन सकते हैं जिन्हें आपके अकाउंट के इनएक्टिव होने की स्थिति में नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. इन लोगों को आप अपनी कुछ जानकारियों तक पहुंच की अनुमति भी दे सकते हैं. जब आप “ऐड पर्सन” पर क्लिक करेंगे, तो आपको उस व्यक्ति की ईमेल आईडी डालनी होगी. ईमेल भरने के बाद एक एक्शन लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप यह तय कर सकते हैं कि किस तरह की जानकारी या सुविधा उस व्यक्ति को मिल सके.
खुद करें तय अकाउंट के साथ क्या करना है
आखरी स्टेप में आप यह तय कर सकते हैं कि आपके अकाउंट के इनएक्टिव होने के बाद उसे हटाया जाए या नहीं. पहले स्टेप में तय की गई समय पूरी होने पर आपके द्वारा दिए गए कॉन्टैक्ट्स को एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी. इसके बाद उन्हें तीन महीने का समय मिलेगा, ताकि वे उन डेटा को डाउनलोड कर सकें जिनका एक्सेस आपने उन्हें दिया है. तय समय के बाद आपका अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाएगा.
Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ