WATCH: 2010 में ऑर्डर किया नोकिया का फोन 2026 में हुआ डिलीवर, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Nokia Phone 2010 Order 2026 Delivered: लीबिया में 2010 में बुक किये गए नोकिया फोन्स की डिलीवरी 16 साल बाद हुई. दुकानदार का रिएक्शन और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह मामला टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए खास है.

By Rajeev Kumar | January 13, 2026 4:43 PM

WATCH Nokia Phone 2010 Order 2026 Delivered: लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक मोबाइल दुकानदार को 2010 में बुक किये गए नोकिया फोन्स की डिलीवरी हाल ही में मिली है. हैरानी की बात यह है कि यह पार्सल महज कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में पूरे 16 साल लगा बैठा. सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

16 साल बाद जब घर पहुंचा पार्सल

दरअसल, साल 2011 में लीबिया में छिड़े गृहयुद्ध ने देश की बुनियादी सुविधाओं को बुरी तरह प्रभावित किया. कस्टम विभाग के बंद होने और लॉजिस्टिक्स चैन टूटने के कारण कई शिपमेंट्स गोदामों में ही अटके रह गए. इन्हीं में से एक था नोकिया फोन्स का पार्सल, जिसे दुकानदार ने 2010 में ऑर्डर किया था. भेजने वाला और पाने वाला दोनों ही त्रिपोली शहर में थे, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और प्रशासनिक ठहराव ने इस डिलीवरी को 16 साल तक रोक दिया.

नोकिया म्यूजिक एडिशन और नोकिया कम्युनिकेटर मॉडल्स

जब दुकानदार ने बॉक्स खोला तो उसमें उस दौर के मशहूर नोकिया म्यूजिक एडिशन और नोकिया कम्युनिकेटर जैसे मॉडल्स मिले. ये वही फोन थे जिन्हें कभी स्टेटस सिंबल माना जाता था. सोशल मीडिया पर लोग मजाक करते हुए इन्हें ऐतिहासिक अवशेष कह रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का मानना है कि आज के समय में ये फोन कलेक्टर आइटम बन गए हैं और इनकी कीमत असली कीमत से कहीं ज्यादा हो सकती है.

जब सिस्टम ठप हो जाए तो…

यह घटना दिखाती है कि कैसे राजनीतिक अस्थिरता और कमजोर लॉजिस्टिक्स सिस्टम किसी देश की टेक्नोलॉजी सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकते हैं. आज के दौर में ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स और स्मार्ट ट्रैकिंग सिस्टम्स ने डिलीवरी को तेज और सुरक्षित बनाया है. लेकिन इस केस से साफ है कि जब सिस्टम ठप हो जाए तो कुछ किलोमीटर की दूरी भी तय करने में सालों लग सकते हैं.

टेक्नोलॉजी म्यूजियम्स में मिलेगी जगह?

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे पुराने मॉडल्स अब टेक्नोलॉजी कलेक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. कई टेक्नोलॉजी म्यूजियम्स और प्राइवेट कलेक्टर्स इन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं. वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना भविष्य में सप्लाई चेन मैनेजमेंट और पॉलिसी सुधारों के लिए एक केस स्टडी बन सकती है.

कितनी तेजी से बदलती है टेक्नोलॉजी

इस वायरल घटना ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया बल्कि यह भी याद दिलाया कि टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से बदलती है. 2010 के नोकिया मॉडल्स आज के स्मार्टफोन के मुकाबले बेहद साधारण लगते हैं, लेकिन उनकी ऐतिहासिक और भावनात्मक कीमत कहीं ज्यादा है. आने वाले समय में ऐसे किस्से टेक्नोलॉजी इतिहास का हिस्सा बनेंगे और शायद कलेक्टर मार्केट में इनकी मांग भी बढ़े.

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन के सोर्स कोड शेयर करने वाली रिपोर्ट निकली भ्रामक, सरकार ने PIB फैक्ट-चेक के जरिए X पर किया पोस्ट

यह भी पढ़ें: Aadhaar PVC Card: न फटेगा, न भीगेगा, क्रेडिट कार्ड जैसे मजबूत होगा आपका आधार कार्ड, जानें कैसे करें ऑर्डर