Viral Video: बंदे ने बचायी हिरण के बच्चे की जान, पेश की असली मानवता की मिसाल

Viral Video: केरल में एक प्रोफेशनल एनिमल रेस्क्यूअर ने गहरे गड्ढे में गिरे बेहोश हिरण के बच्चे को बचाया. वीडियो वायरल, लोग बोले- यही है असली इंसानियत

By Rajeev Kumar | August 16, 2025 3:18 PM

Viral Video: इंसानियत की मिसाल बनी लीजो की बहादुरी

केरल में एक दिल छू लेने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. एक प्रोफेशनल एनिमल रेस्क्यूअर लीजो ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बेहोश हिरण के बच्चे को गहरे पानी के गड्ढे से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस देकर नया जीवन दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं.

कैसे हुआ चमत्कार?

वीडियो में दिखाया गया है कि हिरण का बच्चा पानी में बेहोश पड़ा था, ऐसा लग रहा था जैसे उसकी जान जा चुकी हो. लीजो रस्सी के सहारे गड्ढे में उतरे, बच्चे को बाहर निकाला और CPR जैसी तकनीक से उसे सांस दी. कुछ ही देर में हिरण की जान में जान आ गई.

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

इस वीडियो को @upcopsachin नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, “अद्भुत! लीजो ने जान जोखिम में डालकर हिरण को बचाया. सैल्यूट!” हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स के साथ, यूजर्स ने लीजो की इंसानियत को सलाम किया है.

Viral Video: हीरोपंती पड़ी महंगी, अजगर ने युवक के चेहरे पर किया हमला, वीडियो देखकर हिल जाएंगे

Viral Video: हीरोपंती पड़ी महंगी, अजगर ने युवक के चेहरे पर किया हमला, वीडियो देखकर हिल जाएंगे