Republic Day Sale में iPhone 17 Pro पर बंपर छूट- जानें कैसे मिलेगा सबसे सस्ता

Amazon Republic Day Sale में iPhone 17 Pro पर Prime, एक्सचेंज और SBI कार्ड ऑफर से कीमत गिरी ₹85,700 तक।

By Rajeev Kumar | January 17, 2026 2:10 PM

नया iPhone खरीदने का मजा ही अलग होता है. और जब प्रीमियम मॉडल अचानक भारी डिस्काउंट पर मिल जाए, तो दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं. Apple ने पिछले साल सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी. शुरुआत में इसकी कीमतें आसमान छू रही थीं, लेकिन अब Amazon Great Republic Day Sale ने इसे आम यूजर्स के लिए काफी किफायती बना दिया है.

Amazon Prime वालों के लिए खास तोहफा

Prime मेंबरशिप रखने वालों को इस सेल में सीधा ₹6,500 का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. यानी लिस्टेड प्राइस ₹1,34,900 से घटकर ₹1,28,400 हो जाता है. सिर्फ एक क्लिक में इतनी बड़ी बचत, यही है Prime का असली फायदा.

एक्सचेंज ऑफर से और भी सस्ता

अगर आपके पास पुराना iPhone 15 Pro (1TB) है और वो सही हालत में है, तो Amazon आपको ₹39,200 तक का एक्सचेंज वैल्यू देगा. इस ऑफर के बाद iPhone 17 Pro की कीमत सीधे ₹89,200 तक गिर जाती है.

SBI कार्ड से अतिरिक्त छूट

SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Amazon ने एक और सरप्राइज दिया है. पेमेंट करते ही ₹3,500 का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है. यानी Prime डिस्काउंट + एक्सचेंज ऑफर + बैंक ऑफर मिलाकर iPhone 17 Pro की फाइनल कीमत सिर्फ ₹85,700 रह जाती है.

iPhone 17 Pro की दमदार स्पेसिफिकेशन्स जान लीजिए

  • 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 3000 निट्स ब्राइटनेस
  • Apple A19 Pro चिप, 12GBRAM और Wi-Fi 7 सपोर्ट
  • ट्रिपल 48MP कैमरा सिस्टम, 8x ऑप्टिकल जूम और 40x डिजिटल जूम
  • 18MP फ्रंट कैमरा, 4KHDR वीडियो स्टेबलाइजेशन
  • 4252 mAh बैटरी, 27 घंटे वीडियो प्लेबैक, 25W फास्ट चार्जिंग
  • iOS 26 के साथ नये Apple Intelligence फीचर्स

रंग और डिजाइन

iPhone 17 Pro को Apple ने और भी प्रीमियम बनाया है. Aerospace-grade aluminium बॉडी, Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन और तीन नये कलर-Silver, Cosmic Orange और Deep Blue.

यह भी पढ़ें: Republic Day Sale 2026: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट्स, मिलेंगे बेस्ट स्मार्टफोन डील्स