27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका

How to Update EPF Nominee Online? EPFO के नियमों के अनुसार अब EPF खाताधारकों के लिए नॉमिनी जोड़ना जरूरी है. जानिए कैसे करें ऑनलाइन नॉमिनेशन कुछ ही स्टेप्स में.

How to Update EPF Nominee Online?: किसी भी निवेश में नॉमिनी की भूमिका बेहद अहम होती है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि यदि निवेशक का निधन हो जाए तो संबंधित लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सके. यही कारण है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भी अपने EPF खाताधारकों के लिए नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. यदि नॉमिनी नामित नहीं किया गया हो, तो मृत्यु की स्थिति में परिवारजनों को PF राशि प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि EPF खाते में नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे जोड़ा जा सकता है.

EPF खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें, जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया (How to Update EPF Nominee Online)

स्टेप 1: लॉगिन करें

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं.

फिर अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.

स्टेप 2: ई-नॉमिनेशन विकल्प चुनें

लॉग-इन करने के बाद, ‘Manage’टैब पर क्लिक करें.

फिर ‘E-Nomination’ विकल्प पर जाएं और ‘EnterNewNomination’ को चुनें.

आपको यह बताना होगा कि आपका परिवार है या नहीं. इसके लिए ‘Yes’ या ‘No’ चुनें.

स्टेप 3: नॉमिनी की जानकारी भरें

नॉमिनी का नाम, संबंध, जन्म तिथि, अन्य जरूरी जानकारी और उनकी फोटो अपलोड करें.

अगर एक से अधिक नॉमिनी हैं, तो अनुपात (जैसे 50-50 या 70-30) निर्धारित करें.

स्टेप 4: E-साइन द्वारा पुष्टि करें

सभी जानकारी भरने के बाद ‘Save’ करें और ‘PendingNominations’ सेक्शन में जाएं.

E-sign विकल्प चुनें- इसके लिए आधार नंबर डालना होगा.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

UPI से अपने आप कट गए पैसे? तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग, नहीं तो हर महीने होगा नुकसान

IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel