25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI से अपने आप कट गए पैसे? तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग, नहीं तो हर महीने होगा नुकसान

कभी-कभी हम UPI में Autopay को ऑफ करना भूल जाते हैं. जिससे हर महीने कई सर्विसेस के लिए पैसे कट जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी UPI का Autopay ऑफ करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

क्या आप के साथ कभी ऐसा हुआ हो कि आप सुबह सो कर उठे और फोन में पैसे कटने का मैसेज दिख जाए. ऐसे में जब आप चेक करने जाएं और आपको पता चले कि ये पैसे किसी पुराने सब्सक्रिप्शन या सर्विस के कटे हैं, जिसका आप इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आप सोचेंगे कि आपने जब इसका पेमेंट नहीं किया तो अचानक ये पैसे कैसे कट गए. आपको बता दें कि, ये तभी हो सकता है जब आपके UPI में AutoPay एक्टिव हो. कई बार लोग अपने UPI में Autopay को बंद करना भूल जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इसे बंद करने का तरीका.

क्या है Autopay फीचर

UPI का AutoPay एक ऐसा फीचर है, जिसके ऑन रहने से हर महीने निर्धारित डेट पर पैसे खुद से कट जाते हैं. उदाहरण के लिए, जैसे कि आज कल रिचार्ज से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स, बिजली बिल जैसी सर्विसेज के लिए UPI में AutoPay का ऑप्शन आता है. जिसे ऑन करने के बाद हर महीने एक फिक्स डेट पर आपके अकाउंट से पैसे खुद कट जाते हैं. ऐसे में आपको हर महीने अलग-अलग पेमेंट के लिए अलग से डेट याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में ये फीचर तो है बड़े काम का. लेकिन अक्सर लोग काम होने के बाद इसे ऑफ करना भूल जाते हैं. जैसे कि मान लीजिए आप ने Netflix का सब्सक्रिप्शन लिया और हर महीने AutoPay से सब्सक्रिप्शन के पैसे कट जा रहे हो. लेकिन बाद में आपने Netflix देखना छोर दिया पर Autopay ही ऑफ करना भूल गए. ऐसे में आपके इस्तेमाल न करने के बाद भी आपके अकाउंट से उस सर्विस के पैसे कट जाते हैं.

AutoPay Mandate कैसे बंद करें?

  • UPI का AutoPay ऑफ करने के लिए पहले PhonePe, Google Pay, Paytm ऐप खोले.
  • इसके बाद Settings या फिर Profile Section में जाएं.
  • इसके बाद ‘AutoPay’ या ‘Mandates’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ‘AutoPay’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको सारी एक्टिव सर्विसेस की लिस्ट दिख जाएगी.
  • लिस्ट में आपको जिस भी सर्विस को बंद करना है, उसे सेलेक्ट कर लें.
  • सेलेक्ट करने के बाद ‘Cancel’ या ‘Revoke’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इतना करते ही Autopay ऑफ हो जाएगा.

5 स्टार होटल में सन बाथ ले रही अमेरिकन टूरिस्ट का छिपकर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर लोग बोले- Really Sorry

VIRAL: क्या 2025 पर पड़ी है 1941 की काली छाया? क्या इस साल होगी 1941 की तरह भारी तबाही!

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

IND vs ENG ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर क्या है आपकी राय?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub