Happy Friendship Day 2025 Wishes, Images, Quotes: दोस्ती के रंगों से भर दें दिन, इन शायरी और मैसेज से कहें ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे’

Happy Friendship Day 2025 Wishes, Images, Quotes: आज दोस्ती का खास दिन यानी फ्रेंडशिप डे है. हमारी जिंदगी में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है जो बिना कुछ किये भी हमारी जिंदगी को खुशनुमा बना देता है. उसके साथ रहने से ऐसा लगता है कि सारी मुश्किलें हल हो गई हैं. ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर उन्हें इस खास मैसेज के जरिए फ्रेंडशिप डे विश करें.

By Shivani Shah | August 3, 2025 8:46 AM

Happy Friendship Day 2025 Wishes, Images, Quotes: आज फ्रेंडशिप डे है यानी दोस्ती के लिए खास दिन. क्योंकि, एक दोस्त ही ऐसा होता है, जिससे खून का रिश्ता न होते हुए भी हर खुशी के पलों से लेकर दुख में भी हमेशा साथ देता है. कभी हमारी बातों पर हंसता है तो कभी हमारा ही मजाक उड़ा देता है. लेकिन मुश्किल घड़ी में हमेशा हमारे साथ होता है. ऐसे में इस खास दोस्ती को मनाने के लिए एक दिन तो स्पेशल होना ही चाहिए.

ऐसे में इस साल के फ्रेंडशिप डे को और भी खास बनाइए उन प्यारे दोस्तों के नाम कुछ खास शब्दों के साथ. चाहे वो कॉलेज का बेस्ट फ्रेंड हो या स्कूल का बचपन का यार या ऑफिस का कॉफी पार्टनर. इन दिल को छू लेने वाले मैसेज, शायरी और कोट्स से कहिए उनका शुक्रिया और जताइए अपना प्यार. साथ ही स्पेशल मैसेज के जरिए उन्हें बताइए कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है.

Friendship Day Wishes In Hindi

  1. तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी सी लगे,
    हर हंसी में तेरी कमी सी लगे..
    तू है तो सब कुछ है मेरे पास,
    तेरे जैसा दोस्त मिले तो फिर और क्या चाहिए यार…
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
Happy friendship day 2025 wishes, images, quotes: दोस्ती के रंगों से भर दें दिन, इन शायरी और मैसेज से कहें 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे' 4

2. तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखाया है,
हर मोड़ पर तुझे ही अपना पाया है.
साथ चलेंगे जिंदगी भर यही वादा है,
मेरी यारी तेरे नाम एक इबादत बन जाए यही इरादा है.
Happy Friendship Day!

3. हर दोस्त जरूरी नहीं कि दिल के करीब हो,
पर जो दिल के करीब हो, वही सबसे अजीज होता है.
ऐसे ही प्यारे दोस्त को हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

Happy friendship day 2025

4. कुछ लोग दिल से खास होते हैं,
हर लम्हे में जो साथ होते हैं.
न वक्त, न दूरी का होता है असर,
जब रिश्ते दोस्ती के बेमिसाल होते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!

5. साथ चलना ही दोस्ती नहीं होती,
कभी-कभी दूर रहकर भी यादें गहरी होती हैं.
हर खुशी में तेरा नाम जुड़ा है यार,
तेरे बिना तो हमारी हंसी अधूरी होती है.
Happy Friendship Day!

6. वो मुस्कान जो बिना वजह हो,
वो बातें जो कभी खत्म न हों.
यही तो है दोस्ती का जादू,
जो हर दिल को अपना बना ले बेवजह हो.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

Happy friendship day 2025

7. कभी हंसी, कभी आंसू, कभी रूठना, कभी मनाना,
यही तो है दोस्ती – हर रिश्ते से प्यारा इसका निभाना.
तेरे जैसे यार को सलाम करता हूं आज,
फ्रेंडशिप डे पर तुझसे बस इतना कहना है – तू है मेरी जान!

8. तेरी दोस्ती से हर लम्हा रोशन हो गया,
हर गम का जैसे समाधान हो गया.
तू साथ है तो क्या फर्क पड़ता है दुनिया से,
मेरी दुनिया का तू सबसे हसीन वरदान हो गया.
Happy Friendship Day!

9. तेरी मेरी दोस्ती की कोई मिसाल नहीं,
हमारा रिश्ता किसी तोहफे से कम नहीं.
हर मोड़ पर साथ निभाया है तूने,
इसलिए तुझे सबसे खास कहा है मैंने.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार!

10. दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
हर एक लम्हा इसके नाम होता है.
मिले जो सच्चा दोस्त अगर जिंदगी में,
तो हर दिन फ्रेंडशिप डे जैसा खास होता है.
Happy Friendship Day!

यह भी पढ़ें: Friendship Day Gift Ideas: भूल न जाएं दोस्ती का फर्ज, दोस्त को दें ये बेस्ट गैजेट, सस्ते में बन जाएगा काम

यह भी पढ़ें: इस राखी हाथों को दें AI का टच, ट्राई करें ये आसान और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन