Electric Kettle Safety Tips: केटल में पानी गर्म करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Electric Kettle Safety Tips: ठंड के मौसम में कई लोग पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केटल का यूज करते हैं. लेकिन अगर इसे इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो नुकसान भी हो सकता है. इसलिए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वॉटर केटल इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Electric Kettle Safety Tips: सर्दियों में गर्म चीजों का सेवन करना शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसी वजह से ठंड में गर्म पानी पीने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है. पानी को बार-बार किचन में जा कर गैस पर गर्म करना थोड़ा झंझट भरा काम लग सकता है. इसलिए अब कई घरों में इलेक्ट्रिक वॉटर केटल का यूज किया जाने लगा है. केटल में पानी गर्म करना न केवल आसान होता है, बल्कि इसे आप कहीं भी बहुत आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
वॉटर केटल एक हेवी इलेक्ट्रिक डिवाइस होता है, इसलिए इसे यूज करते समय हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि वॉटर केटल इस्तेमाल करते समय कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए, ताकि आप इसे पूरी सेफ्टी के साथ इस्तेमाल कर सकें.
केटल में पानी ज्यादा न भरें
केटल में पानी भरते समय हमेशा मैक्स लेवल (Max level) या सेफ्टी लाइन का ध्यान रखें. कोशिश करें कि पानी केटल के मुहाने से करीब 2–3 इंच नीचे रहे. ऐसा इसलिए क्यूंकि अगर पानी ज्यादा भर देंगे तो उबलते समय पानी बाहर छलक सकता है. ऐसा होने से शॉर्ट सर्किट,जलने और करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है.
बेस या हीटिंग प्लेट सूखा रखें
केतली का बेस हमेशा पूरी तरह सूखा होना चाहिए, क्योंकि बेस या हीटिंग प्लेट पर जरा-सा भी पानी होने से इलेक्ट्रिक फॉल्ट, स्पार्किंग या शॉर्ट सर्किट का चांस बढ़ जाता है. गीला बेस केतली की वायरिंग को भी डैमेज कर सकता है और इस्तेमाल करते समय सुरक्षा जोखिम भी बढ़ाता है.
खाली केटल को कभी भी ऑन न करें
कई लोगों की आदत होती है कि केटल यूज करने से पहले ही उसे ऑन कर देते और फिर उसमें पानी डालते हैं. खाली केतली को कभी भी ऑन नहीं करना चाहिए, क्योंकि बिना पानी के हीट होने पर coil बहुत जल्दी गर्म होकर जल सकती है. इसे ड्राई बॉईल (Dry Boil कहते हैं, जिससे केतली की मोटर, कॉइल (Coil) और हीटिंग सिस्टम खराब हो सकता है. इसलिए हमेशा पानी भरने के बाद ही केटल को ऑन करें.
सफाई करते समय खास ध्यान रखें
केतली को साफ करते समय ध्यान रखें कि सिर्फ अंदर का हिस्सा ही अच्छे से साफ करें, पूरी मशीन को कभी भी पानी में न डुबाएं. ऐसा करने से इसके वायरिंग और इलेक्ट्रिक पार्ट्स में पानी जा सकता है, जिससे शॉर्ट सर्किट, स्पार्किंग या पूरा डिवाइस खराब हो सकता है. हमेशा हल्के गीले कपड़े से ही बाहरी सफाई करें.
पानी गर्म करने के बाद केटल को पूरी तरह खाली न करें
पानी उबालने के बाद केतली को एकदम खाली नहीं करना चाहिए. आमतौर पर लोग गर्म पानी बोतल या थर्मस में डाल लेते हैं, लेकिन केतली को पूरी तरह खाली कर देना ठीक नहीं होता. जब केतली बंद होती है, तब भी उसका नीचे वाला हिस्सा काफी गर्म रहता है. अगर आप सारा पानी निकाल देंगे, तो ये गर्मी थर्मल रिले को जल्दी खराब कर सकती है. इसलिए पानी निकालते समय केतली में थोड़ा-सा पानी छोड़ देना चाहिए, ताकि वो धीरे-धीरे ठंडी हो सके.
यह भी पढ़ें: पानी गर्म करने में पुराना गीजर ले रहा ज्यादा वक्त, तो नया लेने से पहले आजमाएं ये 6 टिप्स, तुरंत बढ़ेगी हीटिंग स्पीड
