12,890 रुपये में मिल रहा HP का टच-स्क्रीन लैपटॉप, Flipkart Buy Buy Sale खत्म होने से पहले लपल लें ये मौका

Flipkart Buy Buy Sale में HP Touch Chromebook पर जबरदस्त डील मिल रही है. इस सेल में आप बैंक डिस्काउंट के साथ इस लैपटॉप को सिर्फ 12,890 रुपये में खरीद सकते हैं. चेक करिए ऑफर डिटेल्स.

By Shivani Shah | December 9, 2025 1:54 PM

अगर आप सस्ते में ब्रांडेड लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो फिर Flipkart Buy Buy Sale आपके लिए अच्छा मौका है. इस सेल में HP Touch Chromebook की कीमत काफी कम हो गई है, जिससे आप इस टचस्क्रीन लैपटॉप को 13 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. दरअसल, Flipkart Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स पर 50% तक की छूट मिल रही है, जिससे लैपटॉप से लेकर कई सारे गैजेट्स के दाम काफी कम हो गए हैं. ऐसे में अगर आप इस टचस्क्रीन लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं, तो फिर जल्दी करें. क्योंकि, ये सेल कल 10 दिसंबर को खत्म होने वाला है. आइए जानते हैं लैपटॉप पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.

मिल रहा बैंक डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट सेल में HP Touch Chromebook 4GB/32GB वेरिएंट पर 57% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 32,111 रुपये से कम होकर 13,890 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस पर फ्लिपकार्ट SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. ऐसे में बैंक डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप की कीमत 12,890 रुपये है जाएगी.

एचपी टच क्रोमबुक कीमत

मिल रहे ये फीचर्स

HP Touch Chromebook में 11.6 inch HD Touch IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 220nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस मॉडल में MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB LPDDR4X रैम के साथ 32GB eMMC स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह ChromeOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप में 720p HD का वीडियो कॉलिंग कैमरा और स्पिल रेसिस्टेंट फुल-साइज कीबोर्ड दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में Thomson Smart TV के दाम हुए धड़ाम, सस्ते में मिल रहा धांसू पिक्चर क्वालिटी और झन्नाटेदार साउंड

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R हुआ सस्ता, Flipkart Buy Buy Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट का फायदा