Viral Video: जब लोरी सुनते ही पिघला गजराज का दिल, केयर टेकर को सूंड से लपेटकर लगा लिया गले, देखें प्यारा वीडियो
Viral Video: हाथी को देखकर हर किसी को प्यार ही आता है. उनकी मासूम सी आंखें और प्यार भरी शरारतें सबका दिल जीत लेती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हाथी का प्यार भरा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख कर हर कोई अपना प्यार लुटा रहा है.
Viral Video: हम जब भी उदास होते हैं म्यूजिक हमारे लिए एक थेरेपी का काम करती है. लेकिन ये म्यूजिक सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी थेरेपी का काम करती है. जी हां, जितना म्यूजिक से हमें सुकून मिलता है उतना ही जानवरों के मन को शांत और दिल को सुकून से भर देता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी और केयर टेकर के बीच अनोखा रिश्ता दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला केयर टेकर हाथी के लिए गाना गा रही है, जिसे सुनने के बाद केयर टेकर को हाथी अपनी सूंड से गले लगाने लगता है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हाथी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सेव एलिफेंट फाउंडेशन की फाउंडर लेक चैलर्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @lek_chailert से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक हाथी के लिए धीमे आवाज में गाना गा रही हैं. जिसे सुनने के बाद प्यार से हाथी अपनी सूंड के सहारे महिला के चारों ओर लपेट कर उसे गले लगाने की कोशिश करता है. फाउंडर लेक चैलर्ट ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “दोपहर इनके आराम का समय है. हाथियों का झुंड पेड़ों की छाया के नीचे इकट्ठा होते हैं और उनके साथ शांत समय बिताना मेरे लिए खास पल बन जाता है. एक साथ खड़े होकर मेरा गाना सुनना उनकी पसंदीदा चीजों में से एक है. खासकर फा माई- जब वह खुश होती है और संगीत का आनंद ले रही होती है, तो वह मुझे दूर नहीं जाने देती. वह हमेशा अंत तक अपना पसंदीदा गाना गाते हुए मुझे वहीं खड़ा रखने का एक तरीका ढूंढती है.
वीडियो में आए भर-भर कर कमेंट्स
सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही हाथी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो में प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘इस खास पल ने सबके दिल को छु लिया है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘गाना सुनकर वो कितनी खुश हो गई है.’ वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘महिला उसे छोड़ कर न जाए इसलिए उसने उसे सूंड से लपेट लिया है.’
WATCH: दो सांडों की लड़ाई में फंसी स्कूटी गर्ल, सड़क पर हुआ बड़ा हादसा, Video Viral
Viral Video: मां हंस ने बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़कर दिखाई जबरदस्त ताकत
Viral Video: बंदर ने सांप को गले में लपेटा, वीडियो देख लोग रह गए हैरान
Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…
