27.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता AC की एक्सपायरी डेट! अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत बदलने की है जरूरत

AC Expiry Date: गर्मी के मौसम में लगभग हर घर में AC चलाई जाती है. लेकिन हर कोई इस बात से अनजान है कि खाने-पीने की चीजों की तरह AC की भी एक्सपायरी डेट होती है. जो बताती है कि अब आपको एसी बदलने की जरूरत है. अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़िएगा.

AC Expiry Date: गर्मी से राहत पाने के लिए सबके मन में पहला ख्याल एयर कंडीशनर (AC) ही आता है. लोग दिन -रात इसका इस्तेमाल भी करते हैं. वहीं, AC ठीक से काम करे इसके लिए लोग सर्विसिंग भी करा लेते हैं. लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं कि AC की भी एक्सपायरी डेट होती है. यानी कि खाने-पीने और अन्य सामानों की तरह AC भी एक्सपायर होता है और उसे अन्य सामानों की तरह बदलना जरूरी होता है. अगर आप भी ये बात नहीं जानते तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़िएगा. क्योंकि, आज हम आपको बताएंगे कि AC की एक्सपायरी डेट क्या होती है और उसे कब बदलना जरूरी होता है.

आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

कितनी होती है AC की औसत उम्र?

अगर आप एक अच्छे ब्रांड और क्वालिटी की AC खरीदते हैं तो उसकी लाइफ कम से कम 10 से 15 सालों के लिए होती है. यानी आप आराम से 10 से 15 सालों तक AC का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन AC कितना बढ़िया काम करेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे और कितना करते हैं. सर्विसिंग से लेकर मेंटेनेंस से लेकर AC की देखभाल सब AC की उम्र को बढ़ाते हैं.

कैसे पहचानें AC की एक्सपायरी डेट?

  • अगर आपको AC खरीदे हुए ज्यादा समय हो गया है तो आप कुछ तरीकों से AC की एक्सपायरी डेट पहचान सकते हैं.
  • अगर आपका AC पहले की तरह कूलिंग नहीं दे रहा है, तो समझ लीजिए कि अब आपके AC की कूलिंग कैपेसिटी कम हो रही है.
  • पुराना हो जाने के बाद AC के मोटर और कंप्रेसर से आवाजें आने लगती हैं.
  • पुराना AC अधिक बिजली की खपत करते हैं. जिससे बिजली बिल ज्यादा आता है.
  • सर्विसिंग और मेंटेनेंस के बाद भी AC को रिपेयरिंग कराना पड़ रहा है, तो आपको अब नया AC खरीदने की जरूरत है.

कब बदलें AC

अगर आपको AC को खरीदे हुए 10 से 15 साल हो गए हैं और वह बार-बार खराब हो रहा है. साथ ही उसकी कूलिंग में भी दिक्कत आ रही है, तो अब आपको नया AC खरीदने की जरूरत है. ऐसे तो एसी की कोई तय एक्सपायरी डेट नहीं है. लेकिन AC की कार्यक्षमता और कंडीशन बता देते हैं की वह कितने समय तक और चल सकता है. लेकिन रेगुलर मेंटेनेंस और सर्विसिंग से आप अपनी AC की उम्र लंबी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC चलाने का सही तरीका, जान जाएंगे तो नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel