25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम

How to Monetize YouTube Channel: अगर आप YouTube चैनल मोनेटाइज करना चाहते हैं. लेकिन आपको इस बारे में जानकारी नहीं है, तो फिर आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे. कैसे आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और इसके लिए कितने सब्सक्राइबर्स होने चाहिए.

How to Monetize YouTube Channel: इस डिजिटल दुनिया में आज पैसे कमाने के कई तरह के ऑनलाइन रास्ते खुल गए हैं. जिनमें सबसे पॉपुलर यूट्यूब (YouTube) है. YouTube आज सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि कमाई का एक अच्छा खासा जरिया बन गया है. कई लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए महीने में लाखों कमा रहे हैं. रोजाना हजारों क्रिएटर्स किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि वीडियो बना कर अपलोड करते ही यूट्यूब से पैसे मिलने लगते हैं, तो ऐसा नहीं है. इसके लिए पहले यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होना जरूरी है. जिसके लिए आपको कुछ शर्तों को मानना होगा. ऐसे में अगर आप को इस बारे में उतनी जानकारी नहीं है, तो फिर आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताएंगे.

Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?

क्या है यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन

जब आप अपने YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपके वीडियो पर यूट्यूब ADs दिखाता है. इन Ads से जो भी कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब आपको देता है. इसे ही मोनेटाइजेशन कहा जाता है. ऐसे में आप वीडियो बना कर पैसे कमा सकते हैं.

चैनल मोनेटाइज करने के लिए जरूरी हैं ये शर्तें

YouTube चैनल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके चैनल को YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना पड़ेगा. इसके लिए आपको कुछ शर्तों और नियमों को मानना होगा. जैसे कि:

  • आपके चैनल पर जब 1000 या उससे ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए, तब ही आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आपके चैनल के विडीयोज पर 12 महीनों में कम से कम 4000 घंटे तक का वॉचटाइम हो.
  • चैनल पर वीडियो YouTube पॉलिसी के तहत अपलोड होनी चाहिए. जैसे कॉपीराइट रूल्स या स्पैम से जुड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए.
  • आपको Google AdSense अकाउंट बनाना होगा, ताकि आपके विडीयोज पर आने वाले विज्ञापनों से आप कमाई कर सकें.

Likes है जरूरी?

अक्सर नए क्रिएटर्स के मन में सवाल होता है कि क्या वीडियो में व्यूज की तरह Likes भी उतने ही जरूरी हैं? आपको बात दें कि नहीं, ये जरूरी नहीं कि आपके विडीयोज में ज्यादा लाइक हो. हालांकि, ये लाइक्स आपके वीडियो पर व्यूज लाने में काफी मददगार भी होते हैं.

मोनेटाइजेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई?

अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको YouTube Studio पहले ओपन करना होगा. फिर बाएं में दिखा रहे Menu में Monetization के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. अगर आप यूट्यूब की शर्तों को पूरा कर रहे हैं, Apply Now पर क्लिक कर दें. इसके बाद अपना AdSense अकाउंट लिंक कर दें और Terms and Conditions को एक्सेप्ट कर लें.

कैसे कर सकते हैं कमाई

सिर्फ विज्ञापन ही नहीं आप यूट्यूब से कई तरीकों से कमा सकते हैं. जैसे:

  • Ad Revenue: जब आपके वीडियो पर कोई विज्ञापन चलता है और ऑडियंस उस पर क्लिक करते हैं तो यूट्यूब उसका एक हिस्सा आपको देता है.
  • Channel Memberships: अगर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स ज्यादा है, तो आप अपने चैनल पर Membership Feature Active कर सकते हैं. जिससे आपके फैंस आपके चैनल के विडीयोज को देखने के लिए हर महीने एक निर्धारित शुल्क देंगे.
  • Super Chat and Super Stickers: Live Stream के दौरान आपके ऑडियंस पैसे भेज सकते हैं, जो क्रिएटर्स को डायरेक्ट मिलते हैं.
  • Brand Deals and Sponsorships: ज्यादा फॉलोवर्स होने पर कई ब्रांड्स आपको अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए पैसे देंगे.
  • Affiliate Marketing: आप अपने वीडियो में जो भी प्रोडक्ट दिखा रहे हैं, उसका लिंक आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं. ऐसे में जो भी उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उस पर आपको कमीशन मिलेगा.

एक छोटी सी चेन कैसे रोक देती है पूरी ट्रेन? जानिए पीछे की टेक्नोलॉजी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel