23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cooler Tips: झुलसाती गर्मी में कमरा बन जाएगा कश्मीर, कूलर में डाल दें बस किचन की ये 2 चीज

Cooler Hacks: भयंकर गर्मी के कारण कूलर की हवा भी गर्म होती जा रही है. लेकिन कुछ आसान उपाए अपना कर आप इसकी दुगनी कर सकते हैं. आपको बस अपने कूलर में किचन में रखी ये 2 चीजें डालनी हैं. इनकी मदद से आपका कूलर भी AC की तरह ठंडी हवा फेखने लगेगा.

Cooler Tips: जून का महीना आ चूका है लेकिन गर्मियों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई इलाकों में लू भी चल रही है. लोग पंखे, कूलर और एसी के सहारे राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी का असर लोगों के बिजली बिल पर साफ दिखाई दे रहा है. कई लोग AC की कीमत और उससे आने वाले बिजली बिल को देखते हुए अपने घरों में कूलर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई बार कूलर से उतनी ठंडक नहीं मिल पाती, जितनी उम्मीद की जाती है.

लेकिन कुछ ऐसे आसान उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने कूलर की कूलिंग को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह तरीका पहले भी कई लोगों ने आजमाया है और यह असरदार भी साबित हुआ है. हम जिस उपाय की बात कर रहे हैं उसके लिए आपको अपने किचन में राखी बस 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 2 चीज जिसके इस्तेमाल से आप अपने कूलर को AC में बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लोहा या प्लास्टिक कौन सा कूलर देता है अच्छी हवा? खरीदते वक्त जरूर रखना ध्यान

Cooler Tips: कूलर के पानी में डालें बर्फ 

कई लोग कूलर से अधिक ठंडी हवा पाने के लिए उसमें बर्फ डालने का तरीका अपनाते हैं. ये तरीका काफी कारगर साबित होता है. कूलर की टंकी में पानी भरते समय यदि ठंडा पानी या बर्फ डाली जाए तो वह ज्यादा ठंडी हवा देता है. इस उपाए से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. इसके अलावा, कूलर चलाते समय अगर कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दिए जाएं, तो वह ऐसी जैसी हवा देने लगता है. 

Cooler Tips: कूलर के पानी में मिलाएं​ नमक

कूलर की कूलिंग को बढ़ाने के लिए आप बर्फ के साथ-साथ उसमें 2-3 चम्मच नमक मिला दें. ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपको ठंडी और ताजगी भरी हवा महसूस होने लगेगी. हालांकि कुछ लोग इस उपाय पर शक करते हैं कि यह वास्तव में असरदार है या नहीं.

दरअसल, यह तरीका इसलिए कारगर होता है क्योंकि नमक पानी के जमने के तापमान को घटा देता है. इसे विज्ञान में फ्रीजिंग पॉइंट डिप्रेशन कहा जाता है. जब बर्फ में नमक डाला जाता है, तो यह बर्फ को तेजी से पिघलने के लिए मजबूर करता है और इस प्रोसेस में यह अपने आसपास से अधिक गर्मी सोखता है.

यह भी पढ़ें:  सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा

यह भी पढ़ें: कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel