ChatGPT हुआ पुराना! कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये 5 AI टूल्स हैं ब्रह्मास्त्र के समान, आज ही करें ट्राइ
AI Tools: डिजिटल मीडिया की दुनिया में कंटेंट ही असली राजा माना जाता है, लेकिन एक बढ़िया कंटेंट तैयार करना आसान नहीं होता. क्रिएटर्स को अक्सर कम समय में लिखने, डिजाइन करने और एडिटिंग का काम संभालना पड़ता है. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स उनकी बड़ी मददगार साबित हो रहे हैं.
AI Tools: आज की डिजिटल दुनिया में कंटेंट ही सब कुछ है. एक अच्छी कंटेंट से आप लाखों ऑडियंस को अपना दीवाना बना सकते हैं. लेकिन हर बार नया और दमदार कंटेंट बनाना कोई बच्चों का काम नहीं है. क्रिएटर्स को एक साथ लिखना, डिजाइन करना और एडिटिंग करनी पड़ती है, वो भी टाइट डेडलाइन पर.
ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले टूल्स काम को काफी आसान बना देते हैं. अब ये टूल्स सिर्फ “एक्स्ट्रा” नहीं रहे, बल्कि जरूरी साथी बन गए हैं. चाहे ब्लॉग लिखना हो, सोशल मीडिया कैप्शन बनाना हो या वीडियो एडिट करना, आप सारे जरूरी काम AI के जरिए मिनटों में करवा सकते हैं जिन्हें करने में घंटों लगते थे. आज हम आपको ऐसे 5 पॉपुलर AI टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से क्रिएटर्स की लाइफ बेहद आसान हो जाएगी.
Jasper
आपको बता दें कि पहले इसका नाम Jarvis था, लेकिन अब इसे Jasper के नाम से जाना जाता है. ये टूल ब्लॉग लिखने वालों, मार्केटिंग करने वालों और कॉपीराइटिंग करने वालों का काफी काम आसान बना देता है. इसकी खासियत है कि ये ऐसे कंटेंट तैयार करता है जो लोगों को आकर्षित करे और कन्वर्जन (जैसे खरीदारी या साइन-अप) बढ़ाए. चाहे आपको ब्लॉग पोस्ट चाहिए, फेसबुक ऐड लिखनी हो या ईमेल कैंपेन बनाना हो, Jasper कुछ ही मिनटों में ड्राफ्ट बना कर आपको दे देता है. साथ ही इसमें Surfer SEO जैसे टूल्स की इंटीग्रेशन भी मिलती है, जिससे कंटेंट SEO-फ्रेंडली हो जाता है.
Copy.ai
अगर कभी आपको मजेदार कैप्शन बनाने में दिक्कत हो या ईमेल का परफेक्ट सब्जेक्ट लाइन सूझ न रहा हो, तो आपके लिए Copy.ai काफी मददगार साबित हो सकता है. इसमें ढेरों टेम्पलेट्स दिए गए हैं, जिनसे आप आसानी से सोशल मीडिया पोस्ट, वेबसाइट कंटेंट या प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन जैसे काम झटपट कर सकते हैं.
Writesonic
यह टूल उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें जल्दी और बढ़िया क्वालिटी का कंटेंट चाहिए. ये सिर्फ छोटे-छोटे हेडलाइन या ऐड्स ही नहीं, बल्कि पूरा SEO फ्रेंडली ब्लॉग आर्टिकल भी बना देता है.
इसका “AI Article Writer” बस थोड़ी-सी जानकारी लेने के बाद पूरा आर्टिकल आपको बना कर दे देता है, जिससे आपका घंटों का टाइम बच जाता है. साथ ही इसमें टीमवर्क की सुविधा भी है, यानी एजेंसी या स्टार्टअप वाले एक ही प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर सकते हैं.
Canva
Canva पहले से ही डिजाइन बनाने के लिए पसंदीदा टूल है और अब इसके AI फीचर ने इसे और मजेदार बना दिया है. आप सिर्फ कुछ शब्द लिखकर लोगो, फोटो एडिट या सोशल मीडिया पोस्ट तैयार कर सकते हैं.
इसमें आप अलग-अलग लेआउट ट्राई कर सकते हैं, फिल्टर लगा सकते हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म के हिसाब से डिजाइन को तुरंत री-साइज भी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये बहुत आसान है और शुरुआती लोगों के लिए फ्री वर्जन भी अच्छा खासा काम का है.
Descript
पॉडकास्ट बनाने वाले, यूट्यूबर या सोशल मीडिया क्रिएटर के लिए एडिटिंग सबसे झंझट वाला काम होता है. इस मामले में Descript आपके बड़े काम आ सकता है. इसमें एडिट करना बिल्कुल टेक्स्ट एडिट करने जैसा है.
मतलब आप आराम से फालतू शब्द हटा सकते हैं, बीच-बीच की खामोशी काट सकते हैं, या फिर अपनी आवाज का ओवरडब करके गलती सुधार सकते हैं, वो भी बिना दोबारा रिकॉर्ड किए. इसके अलावा इसमें वीडियो एडिटिंग के लिए भी बढ़िया टूल्स मिलते हैं, जैसे ट्रांजिशन, कैप्शन वगैरह.
यह भी पढ़ें: OpenAI का GPT-5 होगा और भी स्मार्ट: सैम ऑल्टमैन ने किया सुधारों का ऐलान
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी
