151 रुपये में BSNL दे रहा 25 OTT और 400 लाइव चैनल्स का मजा, एशिया कप से वेब सीरीज तक सब कुछ मिलेगा एक जगह

BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए BiTV ऐप का एक बढ़िया ऑफर लेकर आई है. जिसमें कंपनी सिर्फ 151 रुपये में 25+ OTT और 400+ लाइव चैनल्स यूजर्स को ऑफर कर रही है. जिससे यूजर्स एशिया कप से लेकर कई सारे वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. जानिए इस प्लान के बारे में.

By Shivani Shah | September 21, 2025 5:45 PM

BSNL Recharge Plan: अगर आप क्रिकेट और वेब सीरीज लवर हैं, तो फिर BSNL का ये ऑफर आपके लिए बेस्ट रहेगा. क्योंकि, इस ऑफर में न सिर्फ आपको 25 से ज्यादा OTT का फायदा मिलेगा बल्कि 400 से ज्यादा लाइव चैनल्स देखने की सुविधा भी मिलेगी. दरअसल, BSNL का ये ऑफर एक प्लान है, जिसे कंपनी अपने BiTV ऐप के लिए लेकर आई है. जिसकी कीमत सिर्फ 151 रुपये है. यानी कि सिर्फ 151 रुपये में कंपनी अपने यूजर्स को अपने BiTV ऐप के जरिए 25+ OTT और 400+ लाइव चैनल्स ऑफर कर रही है. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

क्या है BSNL का 151 रुपये वाला प्लान?

BSNL ने इस साल की शुरुआत में ही अपने यूजर्स के लिए BiTV ऐप लॉन्च किया था. शुरुआती दौर में कंपनी ने इसे टेस्टिंग फेज में रखा था. साथ ही उस समय यह सर्विस यूजर्स के लिए फ्री भी थी. हालांकि, कंपनी ने इसे अब ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है. ऐसे में BSNL के इस BiTV ऐप पर यूजर्स को SonyLIV से लेकर ZEE5, Lionsgate, Epic ON, Sun Nxt, Aha, Discovery, Shemaroo, ETV Win और Chaupal जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. इसे लेकर कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें BiTV के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि अब यूजर्स सिर्फ 151 रुपये में 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट या OTT लवर हैं तो फिर आप इस पैक को ले सकते हैं. इस पैक में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

कैसे खरीदें?

अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको सबसे पहले fms.bsnl.in/iptvreg साइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिखाई दे रहे Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद BSNL मोबाइल और BSNL फाइबर को सेलेक्ट कर लें. इसके बाद अपना मोबाल नंबर और सर्कल सेलेक्ट कर लें. जिसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरिफाई कर लें. इसके बाद प्लान सेलेक्ट कर पेमेंट कंप्लीट कर दें. पेमेंट होते ही आप अपने फोन, लैपटॉप या फिर टीवी पर BiTV ऐप के जरिए क्रिकेट और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे BSNL का ये प्लान सिर्फ BSNL यूजर्स के लिए ही है.

BSNL का गजब ऑफर, इन 3 पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स पर दे रहा छूट, मौका हाथ से न जाने दें

BSNL का 30 दिनों वाला सुपर प्लान, डेली मिलेगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा