BSNL 4G लॉन्च: PM मोदी करेंगे BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत

BSNL 4G: प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को बीएसएनएल के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे. जानिए कैसे भारत बना टॉप 5 दूरसंचार उपकरण निर्माता देश

By Rajeev Kumar | September 26, 2025 3:19 PM

भारत अब दूरसंचार तकनीक में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के स्वदेशी 4G नेटवर्क (BSNL 4G Network) का शुभारंभ करेंगे. यह नेटवर्क पूरी तरह भारत में निर्मित है और भविष्य में 5G (BSNL 5G) में अपग्रेड होने के लिए तैयार है.

भारत बना पांचवां देश दूरसंचार उपकरण निर्माण में अग्रणी

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस लॉन्च के साथ भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जो अपने खुद के दूरसंचार उपकरण बनाते हैं. भारत अब इस क्षेत्र में पांचवां अग्रणी देश बन गया है.

देशभर में 98,000 केंद्रों पर होगा नेटवर्क का विस्तार

बीएसएनएल का यह 4G नेटवर्क देशभर में लगभग 98,000 केंद्रों पर शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही कई राज्यों में भी इसकी शुरुआत होगी. सिंधिया खुद इस दौरान गुवाहाटी में मौजूद रहेंगे.

मिशन मोड में 30,000 गांव होंगे डिजिटल

प्रधानमंत्री डिजिटल भारत निधि के तहत देश के 100% 4G संतृप्ति नेटवर्क का भी अनावरण करेंगे. इस परियोजना के तहत 29,000 से 30,000 गांवों को मिशन मोड में जोड़ने का लक्ष्य है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कब शुरू हो रहा है?

27 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी इसकी शुरुआत करेंगे.

Q2: क्या यह नेटवर्क पूरी तरह भारत में बना है?

हां, यह पूरी तरह स्वदेशी और क्लाउड-आधारित है.

Q3: क्या इसे भविष्य में 5G में अपग्रेड किया जा सकता है?

बिल्कुल, यह 5G के लिए तैयार है.

Q4: कितने गांवों को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा?

लगभग 30,000 गांवों को मिशन मोड में जोड़ा जाएगा.

Q5: भारत अब किस श्रेणी में शामिल हो गया है?

भारत अब दूरसंचार उपकरण बनाने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल है.

BSNL ने फिर उड़ाई प्राइवेट कंपनियों की नींद, लॉन्च किया 11 महीने वाला सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा

BSNL का गजब ऑफर, इन 3 पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स पर दे रहा छूट, मौका हाथ से न जाने दें