profilePicture

आपकी ये 5 गलतियां खराब कर देंगी स्मार्टफोन का कैमरा, तीसरी वाली गलती तो पूरा फोन ले डूबेगी

Smartphone Camera: आज कल हम अपने स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. जब बात फोटो खींचने और वीडियो बनाने की आ जाए तो लोग सबसे ज्यादा अपने महंगे स्मार्टफोन के कैमरा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ सामान्य गलतियां आपके फोन के कैमरे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आइए आपको बताते इन गलतियों के बारे में.

By Ankit Anand | July 20, 2025 12:54 PM
आपकी ये 5 गलतियां खराब कर देंगी स्मार्टफोन का कैमरा, तीसरी वाली गलती तो पूरा फोन ले डूबेगी

Smartphone Camera: आज के समय में स्मार्टफोन काफी जरूरत की डिवाइस बन चुकी है. समझिए तो इसके बिना काम रुक सा जाता है. अब तो खैर इतने एडवांस फीचर्स आने लगे हैं फोन में कि घंटो का काम मिनटों में हो जाता है. अक्सर लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से स्मार्टफोन लेते हैं. आज हम उनलोगों के बारे में बात करेंगे जिनका मकसद फोटो और वीडियो शूट करना ज्यादा होता है.

आज के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले कैमरा इतना दमदार हो गए हैं कि अब DSLR जैसे कैमरों को भी टक्कर दे देते हैं. आज के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 200MP तक के कैमरा सेंसर देखने को मिलते हैं जिससे प्रोफेशनल फोटोशूट भी किया जा सकता है. हालांकि, कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे फोन के कैमरे को नुकसान पहुंच जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का कैमरा लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे तो कुछ सामान्य गलतियों से बचना जरूरी है. आइए जानते हैं कौन सी है वे गलतियां.

बाइक पर फोन माउंट न करें 

अगर आप अपने फोन को बाइक पर माउंट कर के नेविगेशन और व्लोगिंग करते हैं तो यह डिवाइस के कैमरे के लिए हानिकारक हो सकता है. बाइक से जनरेट होने वाले वाइब्रेशन कैमरा लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए इस वाइब्रेशन से अपने मोबाइल को बचाने के लिए शॉकप्रूफ कवर का इस्तेमाल करना चाहिए.

ज्यादा गर्म या ठंड में कैमरे का इस्तेमाल न करें 

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां तापमान बहुत अधिक गर्म या बेहद ठंडा होता है तो ऐसी स्थिति में स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ज्यादा गर्म वातावरण में कैमरा इस्तेमाल करने से फोन ओवरहीट हो सकता है जिससे डिवाइस के कैमरा सेंसर को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है.

पानी में कैमरा इस्तेमाल न करें 

आजकल कई लोग पानी के नीचे फोटो खींचने के लिए अपने स्मार्टफोन को पानी में डालकर उसका कैमरा इस्तेमाल करते हैं. उन्हें लगता है कि IP68 या IP69 रेटिंग वाले फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि ये रेटिंग्स सिर्फ लिमिटेड टाइम और गहराई तक ही पानी में सेफ रहती हैं. ऐसे में अगर आप बिना सोचे-समझे फोन को पानी में इस्तेमाल करते हैं तो इससे डिवाइस को गंभीर नुकसान हो सकता है और वह पूरी तरह से खराब भी हो सकता है.

लेजर लाइट्स से बचा कर रखें

इन दिनों क्लबों, म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और बड़े इवेंट्स में तेज रोशनी यानी हाई-इंटेंसिटी लेजर लाइट्स का खूब इस्तेमाल होता है. अगर आप इन्हें सीधे अपने स्मार्टफोन के कैमरे से रिकॉर्ड करने की कोशिश करते हैं तो इससे कैमरा सेंसर को नुकसान पहुंच सकता है.

खराब क्वालिटी के लेंस प्रोटेक्टर न यूज करें

आजकल कई लोग अपने डिवाइस के कैमरे को प्रोटेक्ट करने के लिए लेंस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ध्यान रखें कि अगर लेंस प्रोटेक्टर की क्वालिटी  खराब हुई तो यह आपके कैमरे को नुकसान पहुंचा सकता है.  इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का कैमरा लेंस कवर यूज करें और समय-समय पर लेंस को साफ करते रहें.

ऑफिस का लैपटॉप भीग गया बारिश में? तो भूलकर भी न करना ये काम, वरना देने पड़ेंगे जेब से पैसे

बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Next Article