Airtel प्लान का कमाल, 400 से कम में मिल रहा अनलिमिटेड 5G, साथ में ओटीटी ऐप्स भी फ्री
Airtel offer with 5G Data: इस प्लान में कंपनी हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसके साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है.
By Vikash Kumar Upadhyay | March 15, 2024 10:10 PM
Airtel offer with 5G Data: अगर आप भी एयरटेल के ऐसे रिचार्ज प्लान को खोज रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री 5जी डेटा मिले तो आज हम यरटेल के ऐसे ही रिचार्ज प्लान को शॉटलिस्ट करके लाए है. खास बात यह है कि इस रिचार्ज प्लान को आप 400 से कम की कीमत में खरीद सकते हैं. इस प्लान की एक और खासियत यह है कि इसमें एयरटेल एक्स स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है. ऐसे इस प्लान से जुड़े हर एक जानकारी जानने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.
Airtel 399 रुपये में मिलने वाले फायदे
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. मतलब लगभगग माने तो एक महीना. इस प्लान में कंपनी हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस ऑफर कर रही है. खास बात है कि एयरटेल के 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का यूज कर सकते है. 5जी डेटा का यूज करने के लिए यूजर्स के पास 5जी हैंडसेट होना जरूरी हैं. इस प्लान में भी कंपनी एयरटेल Xstream प्ले का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जो 15 से ज्यादा ओटीटी ऐक्सेस के साथ आता है. हालांकि, प्रीपेड प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ 15 से अधिक ओटीटी ऐप्स जैसे लायंसगेट प्ले, सोनी लिव और इरोज नाउ जैसे ओटीटी ऐप्स शामिल है. इस प्लान में मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करें तो अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलो ट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन शामिल हैं.