रिलायंस जियो ने विश्व की आठ दूरसंचार कंपनियों से गंठजोड़ किया

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इंफोकॉम तथा दुनिया भर की आठ अन्य दूरसंचार कंपनियों ने एक गठजोड़ बनाया है, जो ज्ञान साझा करने में मदद तो करेगा ही साथ ही ग्राहकों को नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाओं की पेशकश भी करेगा. इस गठजोड के सदस्यों में बीटी, ड्यूश टेलीकाम, रिलायंस जियो, मिलीकॉम, ऑरेंज, रॉजर्स, टेलियासोनेरा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 11:28 AM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो इंफोकॉम तथा दुनिया भर की आठ अन्य दूरसंचार कंपनियों ने एक गठजोड़ बनाया है, जो ज्ञान साझा करने में मदद तो करेगा ही साथ ही ग्राहकों को नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाओं की पेशकश भी करेगा. इस गठजोड के सदस्यों में बीटी, ड्यूश टेलीकाम, रिलायंस जियो, मिलीकॉम, ऑरेंज, रॉजर्स, टेलियासोनेरा और टीआईएम शामिल हैं.

रिलायंस जियो ने बयान में कहा कि यह गठजोड 80 से ज्यादा देशों में इन नौ आपरेटरों के जरिये एक अरब ग्राहक आधार पर पहुंच सकता है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्टरीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा है कि इसके गठन का मकसद प्रत्येक भारतीय को डिजिटल जीवन देना है.

उन्होंने सबसे बडा हरित क्षेत्र 4जी और फाइबर नेटवर्क बनाया है. इसके अलावा डिजिटल सेवाओं का सुइट तैयार किया है जो मनोरंजन, क्लाउड भुगतान आदि सेवाओं में मदद करेगा.