भारत में तस्वीरों की प्रदर्शनी लायेगा इंस्टाग्राम

कोलकाता : इंस्टाग्राम पहली बार भारत में कल तस्वीरों की एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा जहां तस्वीरों और वीडियो साझा करने वाले इस एप्प की तस्वीरों को पेश किया जाएगा. फेसबुक के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया एप्प की तस्वीरों को यहां आईसीसीआर गैलरी में प्रदर्शनी में रखा जाएगा, प्रदर्शनी का थीम ‘सेलिब्रटिंग डाइवर्सिटी ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 2:14 PM

कोलकाता : इंस्टाग्राम पहली बार भारत में कल तस्वीरों की एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा जहां तस्वीरों और वीडियो साझा करने वाले इस एप्प की तस्वीरों को पेश किया जाएगा. फेसबुक के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया एप्प की तस्वीरों को यहां आईसीसीआर गैलरी में प्रदर्शनी में रखा जाएगा, प्रदर्शनी का थीम ‘सेलिब्रटिंग डाइवर्सिटी ऑफ बंगाल’ होगा.

इस समुदाय-केंद्रित तस्वीर प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल के त्योहारों से संबंधित तस्वीरों और राज्य के परिदृश्य, लोग, भोजन, वन्य जीव और वास्तुकला की विविधता को प्रदर्शित करने वाली तस्वीरों को रखा जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जिन तस्वीरों को हम कैप्चर करते हैं और दूसरों के साथ साझा करते है उसके माध्यम से लोग आजकल अपनी कहानी की तलाश कर रहे हैं. हम क्या अनुभव कर रहे हैं इसे लेकर हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है. तस्वीरें भाषा और सांस्कृतिक बाधाओं को पार कर जाती है.”